25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Battlegrounds Mobile India गेम खेलने के लिए पड़ेगी OTP की जरूरत, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Battlegrounds Mobile India Latest Updates: Battlegrounds Mobile India गेम का भारतीय यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे पिछले महीने प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया था. खबरों की मानें, तो यह मोबाइल गेम भारत में इसी हफ्ते किया जा सकता है. इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि होनी अभी बाकी है. Battlegrounds Mobile India गेम में सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाएगा.

Battlegrounds Mobile India गेम का भारतीय यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसे पिछले महीने प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया था. खबरों की मानें, तो यह मोबाइल गेम भारत में इसी हफ्ते किया जा सकता है. इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि होनी अभी बाकी है. Battlegrounds Mobile India गेम में सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाएगा.

Battlegrounds Mobile India को लेकर अायी एक नयी जानकारी के अनुसार इस गेम को लॉगइन करने के लिए मोबाइल वेरिफिकेशन की जरूरत होगी. जब भी कोई प्लेयर इस गेम को लॉगइन करेगा, तो उसे एक OTP डालना होगा. इस बात की जानकारी गेम को सपोर्ट पेज पर दी गई है. यह भी बताया गया है कि यूजर 24 घंटे में केवल 10 बार OTP के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. 10 से ज्यादा बार रिक्वेस्ट करने पर फोन नंबर को ब्लॉक कर दिया जाएगा. वहीं, एक फोन नंबर से 10 अकाउंट पर रजिस्टर किया जा सकता है.

Also Read: PUBG Mobile की भारत में वापसी, Battlegrounds Mobile India का पोस्टर रिलीज, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया भारतीय गेमर्स के लिए इसलिए खास है क्योंकि इसे PUBG का नया अवतार बताया जा रहा है, जिसे शासकर भारत के लिए तैयार किया गया है. भारतीय यूजर्स इसी उम्मीद में हैं कि उन्हें इस गेम में PUBG जैसा गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. Battlegrounds Mobile India की डेवलपर Krafton भी यूजर्स की इस उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश कर रहा है.

PUBG Mobile को पिछले साल सितंबर में भारत में बैन कर दिया गया था. वहीं, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया काफी हद तक समान बैटल रोयाल अनुभव देगा. हालांकि भारतीय प्लेयर्स के लिए इस गेम में कुछ छोटे बदलाव भी होंगे. पबजी मोबाइल में प्लेयर्स को फेसबुक और ट्विटर के साथ-साथ Google Play और Guest अकाउंट के जरिए लॉग-इन करने का ऑप्शन मिलता था.

Also Read: Battlegrounds Mobile India Pre-Registration: बैटलग्राउंड मोबाइल गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक हुआ लाइव, जानें कैसे करें खुद को रजिस्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें