20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन में जमकर वीडियो देख रहे लोग, मार्च से जुलाई के बीच 947% बढ़ी डेटा की खपत

lockdown, COVID, watching movies, work from home, videos, Data Consumption, OTT, India: कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान डेटा की मांग बढ़ी है. मार्च से मध्य जुलाई तक देश में डेटा की खपत में 947 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. डेटा खपत मुख्य रूप से ओटीटी और वीडियो प्लेटफॉर्म पर हो रहा है. इसका मतलब यह कि लोग घरों में बैठकर मोबाइल या सिस्टम पर डेटा का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.

Lockdown, Coronavirus, Work from Home: कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान डेटा की मांग बढ़ी है. मार्च से मध्य जुलाई तक देश में डेटा की खपत में 947 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. डेटा खपत मुख्य रूप से ओटीटी और वीडियो प्लेटफॉर्म पर हो रहा है. इसका मतलब यह कि लोग घरों में बैठकर मोबाइल या सिस्टम पर डेटा का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.

फ्रैंकफर्ट स्थित इंटरनेट एक्सचेंज के अनुसार, फरवरी 2020 के मुकाबले मार्च और अप्रैल के बीच डे-सिक्स, ओटीटी और वीडियो यानी वीओडी प्लेटफॉर्म पर डेटा की खपत में 249% की वृद्धि हुई थी. वहीं, मार्च से 18 जुलाई के दौरान डेटा की खपत की मांग 947% ज्यादा बढ़ गई.

नोकिया का वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडिया ट्रैफिक इंडेक्स (फरवरी 2020) की रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ग्राहक औसतन 70 मिनट प्रति दिन खर्च करता है. ऐसा नहीं है कि जुलाई से अक्तूबर-नवंबर तक आपको 900% की बढ़त दिखाई देगी, लेकिन खपत पैटर्न पहले जैसा ही रहने वाला है.

Also Read: Youtube पर फिर से देख सकेंगे HD वीडियो, कोरोना ने लगवायी थी रोक

इसकी वजह है महामारी का लोगों की लाइफस्टाइल बदल देना. ज्यादातर लोग अब सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कम ही बाहर निकलेंगे और अधिकतर कंपनियों ने वर्क फॉर्म होम भी साल के अंत तक के लिए कर दिया है.

टेलीकॉम एक्विपमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत 2025 तक प्रति माह 25 जीबी तक पहुंच सकती है. वर्ष 2019 में यह 12 जीबी प्रति माह थी, जो वैश्विक स्तर पर इंटरनेट (डेटा) का सबसे अधिक उपयोग है. जून 2020 की ‘मोबिलिटी रिपोर्ट’ में कहा है कि इसकी प्रमुख वजह देश में मोबाइल इंटरनेट का सस्ता होना और लोगों की आदत में वीडियो देखना शामिल होना है.

रिपोर्ट के अनुसार, देश में इंटरनेट खपत की रफ्तार आगे भी बनी रहेगी. साथ ही प्रति स्मार्टफोन सबसे अधिक मासिक डेटा खपत रहेगी. रिपोर्ट की मानें, तो देश में केवल चार प्रतिशत घरों में ही ब्रॉडबैंड लाइन है. ऐसे में इंटरनेट तक पहुंचने के लिए मुख्य जरिया स्मार्टफोन ही है. देश में इंटरनेट का उपयोग 2025 तक तिगुना होकर 21 ईबी (एक्जाबाइट) होने का अनुमान है.

देश में ग्रामीण क्षेत्रों समेत स्मार्टफोन यूजर्स की कुल बढ़ती संख्या और प्रति स्मार्टफोन औसत इंटरनेट उपयोग में वृद्धि होना भी इसकी एक बड़ी वजह है. उन्होंने कहा कि देश में 2025 तक 41 करोड़ स्मार्टफोन और जुड़ने की संभावना है. ऐसे में 2025 तक देश में प्रति व्यक्ति मासिक डेटा खपत बढ़कर 25 जीबी होने का अनुमान है.

Also Read: Tiktok यूजर्स के लिए Instagram लाया मोटी कमाई का मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें