तमिलनाडु के कृष्णागिरी स्थित ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की फ्यूचर फैक्टरी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कंपनी ने चार साल से भी कम समय में 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का निर्माण कर लिया है, जो भारत के ईवी सेक्टर में एक बड़ी उपलब्धि है.
10 लाख वाहनों का निर्माण: भारत में ईवी क्रांति की नई रफ्तार
ओला इलेक्ट्रिक ने 2021 में उत्पादन शुरू किया था और अब 2025 में यह मील का पत्थर छू लिया है. कंपनी ने इस उपलब्धि को भारतीय ग्राहकों के विश्वास और समर्थन का परिणाम बताया है. प्रवक्ता ने कहा, “यह हर उस भारतीय का जश्न है जिसने हम पर भरोसा किया और हमारे मिशन में विश्वास किया.”
लॉन्च हुआ रोडस्टर एक्स प्लस: स्टाइल और पावर का नया मेल
इस ऐतिहासिक मौके पर ओला ने एक विशेष संस्करण रोडस्टर एक्स प्लस को पेश किया है. यह मिडनाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा, जिसमें ड्यूल टोन सीट, स्पोर्टी रिम्स और बैटरी पैक पर लाल रंग के एक्सेंट दिए गए हैं. यह नया मॉडल 9.1 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ आता है और इसकी कीमत ₹1,89,999 रखी गई है.
‘संकल्प’ कार्यक्रम में पेश हुए नए मॉडल
ओला के वार्षिक ‘संकल्प’ कार्यक्रम में कंपनी ने 4,680 भारत सेल टेक्नोलॉजी वाले दो नए मॉडल लॉन्च किए:
एस1 प्रो प्लस (5.2 केडब्ल्यूएच) – ₹1,69,999
रोडस्टर एक्स प्लस (9.1 केडब्ल्यूएच) – ₹1,89,999
इनकी डिलीवरी इस नवरात्रि से शुरू होगी.
मिशन: भारत को बनाना इलेक्ट्रिक वाहनों का वैश्विक केंद्र
ओला इलेक्ट्रिक का लक्ष्य है पेट्रोल-डीजल युग को समाप्त कर भारत को इलेक्ट्रिक वाहनों का ग्लोबल हब बनाना. कंपनी ने यह साबित कर दिया है कि विश्वस्तरीय उत्पाद भारत में ही डिजाइन, इंजीनियर और निर्मित किए जा सकते हैं.
Ather Rizta ने रचा इतिहास, एक साल में बिके 1 लाख स्कूटर
2025 की स्कूटर रेस: Activa टॉप पर, Destini ने किया धमाका, Ola S1 आउट ऑफ फॉर्म

