Ather Energy ने भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कंपनी के फैमिली-फोकस्ड स्कूटर Ather Rizta ने लॉन्च के एक साल के भीतर ही 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. यह उपलब्धि न केवल Ather के लिए एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह दर्शाती है कि भारतीय ग्राहक अब स्मार्ट, सुरक्षित और आरामदायक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं.
कब हुआ था लॉन्च?
Ather Rizta को अप्रैल 2024 में पहली बार पेश किया गया था, और इसकी बिक्री जून 2024 से शुरू हुई थी. लॉन्च के कुछ ही महीनों में यह स्कूटर भारतीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो गया, खासकर उन ग्राहकों के बीच जो फैमिली-फ्रेंडली और टेक-स्मार्ट विकल्प की तलाश में थे.
क्या है Ather Rizta की खासियत?
Ather Rizta को खासतौर पर भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसके प्रमुख फीचर्स में शामिल हैं:
आरामदायक चौड़ी सीट – लंबी दूरी के सफर में भी बेहतरीन आराम
56 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज – सामान रखने के लिए भरपूर जगह
स्पेसियस फ्लोरबोर्ड – बैठने और पैर रखने में सुविधा
स्किड कंट्रोल सिस्टम – बेहतर ट्रैक्शन और सुरक्षित ड्राइविंग
टो और थीफ अलर्ट – स्मार्ट सुरक्षा फीचर्स
ESS (Emergency Safety System) – इमरजेंसी ब्रेकिंग में मददगार
गूगल मैप्स और लाइव लोकेशन शेयरिंग – रियल-टाइम नेविगेशन.
किन राज्यों में सबसे ज्यादा बिक्री?
Ather Rizta की सबसे ज्यादा बिक्री गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में देखने को मिली है. इन क्षेत्रों में स्कूटर की लोकप्रियता ने Ather की बाजार हिस्सेदारी को मजबूत किया है.
कंपनी का बयान
Ather Energy के को-फाउंडर और CEO तरुण मेहता ने कहा:
“हमने पिछले साल Community Day पर Rizta लॉन्च किया था, एक ऐसा स्कूटर जो सच में भारतीय परिवारों के काम आए. बड़ी सीट, बड़ा बूट स्पेस और आरामदायक राइड के साथ जरूरी टेक्नोलॉजी – कोई दिखावा नहीं. अब एक साल भी नहीं हुआ और Rizta की 1 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं. यह हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक बन गया है.”
Ather Energy ने लॉन्च किया नया EL Scooter Platform, जानिए इसके Smart Features
2025 की स्कूटर रेस: Activa टॉप पर, Destini ने किया धमाका, Ola S1 आउट ऑफ फॉर्म

