10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ather Energy ने लॉन्च किया नया EL Scooter Platform, जानिए इसके Smart Features

Ather Energy EL Platform: एथर एनर्जी ने नया दोपहिया मंच EL पेश किया, जो अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को अधिक कुशलता से विकसित करने में मदद करेगा. जानिए इसके फीचर्स और CEO का विजन

भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मैन्यूफैक्चररएथर एनर्जी ने ई-स्कूटर इंडस्ट्री में एक बड़ा कदम उठाते हुए नेक्स्ट जेनरेशन के स्कूटर्स के लिए एक नया 2-व्हीलर प्लैटफॉर्म (EL Platform) लॉन्च किया है. यह प्लैटफॉर्म कंपनी के पॉपुलर मॉडल एथर 450 के बाद पहला नया व्हीकल आर्किटेक्चर है, जो टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और स्केलेबिलिटी की ओर एक बड़ा डेवलपमेंट है.

क्या है EL प्लैटफॉर्म?

एथर एनर्जी का नया ELप्लैटफॉर्म वर्षों के रिसर्च, इंजीनियरिंग और कंज्यूमर एक्सपीरिएंस का रिजल्ट है. इस प्लैटफॉर्म की मदद से कंपनी विभिन्न सेगमेंट्स में स्कूटर्स को अधिक कुशलता और बड़े पैमाने पर विकसित कर सकेगी. यह प्लैटफॉर्म न केवल डिजाइन और निर्माण को आसान बनाएगा, बल्कि स्कूटरों की परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी को भी नयी ऊंचाइयों तक ले जाएगा.

नये प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन

एथर ने इस कार्यक्रम में दो प्रमुख टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन की भी घोषणा की:

रेडक्स कॉन्सेप्ट मोटो-स्कूटर: एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाला स्कूटर जो युवा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

एथरस्टैक 7.0: यह नया सॉफ्टवेयर प्लैटफॉर्म स्कूटरों को ‘लाइवलोकेशन’ साझा करने, गड्ढों और दुर्घटनाओं की सूचना देने, और टायर दबाव जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने में सक्षम बनाएगा.

CEO तरुण मेहता का विजन

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और CEO तरुण मेहता ने कहा,

“EL मंच के साथ, हम एथर के विकास के अगले अध्याय की नींव रख रहे हैं. जिस तरह 450 ने हमारे पहले अध्याय को परिभाषित किया, उसी तरह EL अगला अध्याय परिभाषित करेगा.”

उनके अनुसार यह मंच कंपनी को स्कूटरों की विविध रेंज को अधिक कुशलता से विकसित करने में मदद करेगा.

भारत में ई-मोबिलिटी का भविष्य

एथर एनर्जी की यह पहल भारत में ई-मोबिलिटी को नई दिशा देने वाली है. जहां एक ओर सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है, वहीं एथर जैसे इनोवेटिव ब्रांड्स कंज्यूमर्स को स्मार्ट और रिलायबल ऑप्शन ऑफर कर रहे हैं.

BaaS क्या है और Ola, MG, Tata इससे कैसे ला रहे हैं EV इंडस्ट्री में बूम?

99,900 में लॉन्च हुआ TVS Orbiter, मिलेगी 158 KM की रेंज

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel