21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New IT Rules: फेसबुक, व्हाट्सऐप, गूगल ने IT मंत्रालय से शेयर की डीटेल, ट्विटर आर-पार के मूड में, इंडिया चीफ ने किया ऐसा ट्वीट…

New IT Rules: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) की ओर से जारी इंटरमीडियरी गाइडलाइंस पर ज्यादातर सोशल मीडिया कंपनियां सहमति जता रही हैं. गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने नये सोशल मीडिया नियमों के तहत आईटी मंत्रालय के साथ डीटेल्स शेयर किये हैं. वहीं, ट्विटर (Twitter) ने अड़ियल रुख अपनाते हुए आईटी मंत्रालय को डीटेल अब तक नहीं भेजा है.

New IT Rules: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) की ओर से जारी इंटरमीडियरी गाइडलाइंस पर ज्यादातर सोशल मीडिया कंपनियां सहमति जता रही हैं. गूगल (Google), फेसबुक (Facebook) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने नये सोशल मीडिया नियमों के तहत आईटी मंत्रालय के साथ डीटेल्स शेयर किये हैं. वहीं, ट्विटर (Twitter) ने अड़ियल रुख अपनाते हुए आईटी मंत्रालय को डीटेल अब तक नहीं भेजा है.

इस बीच ट्विटर इंडिया के प्रमुख के एक ट्वीट ने इस आशंका को बल मिला है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट सरकार के साथ तकरार के मूड में है. दरअसल, ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग एडिटर मनीष माहेश्वरी (twitter India managing editor manish maheshwari) ने शुक्रवार को एक स्लोगन ट्वीट किया. अंग्रेजी में लिखे इस स्लोगन का अर्थ है, ‘यह मुश्किल होने वाला है लेकिन मुश्किल का मतलब असंभव नहीं है.’ उनके इस पोस्ट को ट्विटर और भारत सरकार के बीच जारी टकराव की स्थिति से जोड़कर देखा जा रहा है.

Also Read: New IT Rules पर Google के Sundar Pichai बोले- स्थानीय कानूनों का पालन करने के लिए हम प्रतिबद्ध

गूगल, फेसबुक, व्हाट्सऐप, कू, शेयरचैट, टेलीग्राम और लिंक्डइन जैसी सोशल मीडिया इंटरमीडियरी यूनिट्स ने नये नियमों के अनुसार मंत्रालय से ब्योरा साझा कर दिया है. लेकिन ट्विटर अब भी इन नियमों का अनुपालन नहीं कर रही है. सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को सख्त रुख अपनाए जाने के बाद टि्वटर ने अपने नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी के रूप में भारत में एक विधि कंपनी में काम करने वाले वकील का नाम दिया है.

बृहस्पतिवार को सरकार ने कहा था कि टि्वटर भारत की छवि को आघात पहुंचाने के लिए निराधार आरोप लगा रही है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर अपनी शर्तें थोपने का प्रयास कर रही है. वहीं इससे पहले टि्वटर ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस उसके कार्यालय आकर धमकाने का प्रयास कर रही है. सरकार और दिल्ली पुलिस दोनों ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति की है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: WhatsApp को भारत सरकार ने दिया जवाब, Social Media Guidelines से निजता का उल्लंघन नहीं

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel