19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Portal for Transgender Persons: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए लॉन्च हुआ खास पोर्टल, मिलेंगी खास सुविधाएं

National Portal for Transgender Persons, ID card for trans persons: सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए एक खास नेशनल पोर्टल लॉन्च किया है. इसके जरिये ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य अपने जेंडर आइडेंटिटी सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस पोर्टल को 'नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स' नाम दिया गया है. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने इसे लॉन्च किया. पोर्टल के जरिये ट्रांसजेंडर अपने जेंडर की घोषणा करते हुए एफिडेविट अपलोड कर सकेंगे. इसके बाद उन्हें जिला मजिस्ट्रेट की ओर से पहचान प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा.

National Portal for Transgender Persons, ID card for trans persons: सरकार ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए एक खास नेशनल पोर्टल लॉन्च किया है. इसके जरिये ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य अपने जेंडर आइडेंटिटी सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस पोर्टल को ‘नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स’ नाम दिया गया है.

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने इसे लॉन्च किया. पोर्टल के जरिये ट्रांसजेंडर अपने जेंडर की घोषणा करते हुए एफिडेविट अपलोड कर सकेंगे. इसके बाद उन्हें जिला मजिस्ट्रेट की ओर से पहचान प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों के लिए प्रमाणपत्र और पहचान पत्र के वास्ते ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल की शुरुआत की. गहलोत ने कहा, पोर्टल के जरिये आवेदक अपने आवेदन की स्थिति को जान सकेंगे और इससे पूरी प्रकिया में पारदर्शिता आएगी. इसे जारी करने वाले प्राधिकारों को भी आवेदन के संबंध में कड़ाई से समय का पालन करना होगा तथा बिना किसी देरी के प्रमाणपत्र और पहचान पत्र जारी करने होंगे.

Also Read: Online Fine : बिना हेलमेट पकड़े जाने पर ऑनलाइन भर सकेंगे जुर्माना, पहले यह था प्रावधान

उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र और पहचान पत्र जारी हो जाने पर आवेदक पोर्टल से इसे खुद डाउनलोड कर सकेंगे. देरी होने या आवेदन खारिज होने की स्थिति में आवेदनकर्ता के पास पोर्टल के जरिये शिकायत करने का विकल्प होगा. इस शिकायत को संबंधित अधिकारी तक अग्रसारित किया जाएगा और जल्द से जल्द शिकायत का समाधान होगा.

मंत्री ने उम्मीद जतायी कि पोर्टल से समुदाय के लोगों को काफी मदद मिलेगी और उन्हें ट्रांसजेंडर का प्रमाणपत्र और पहचान पत्र मिल जाएंगे. इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि राष्ट्रीय पोर्टल के जरिए ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग कहीं से भी इसका फायदा उठा सकते हैं.

गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये वड़ोदरा में ‘गरिमा गृह : ट्रांसजेंडर लोगों के लिए आश्रय स्थल’ का भी उद्घाटन किया. इस आश्रय स्थल को ‘लक्ष्य’ ट्रस्ट के सहयोग से चलाया जाएगा. मंत्रालय ने ट्रांसजेंडर लोगों की स्थिति सुधारने के लिए कदम उठाया है और 13 आश्रय स्थल बनाने के लिए 10 शहरों की पहचान की है. इनमें वड़ोदरा, नयी दिल्ली, पटना, भुवनेश्वर, जयपुर, कोलकाता, मणिपुर, चेन्नई, रायपुर, मुंबई शामिल हैं.

पुनर्वास योजना के तहत मंत्रालय द्वारा चिह्नित हर आश्रय स्थल में कम से कम 25 ट्रांसजेंडर लोग रहेंगे. इस परियोजना के सफल होने पर देश के विभिन्न हिस्सों में इसकी शुरुआत की जाएगी.

(इनपुट – भाषा)

Also Read: IT Portal For Vehicle Docs: ड्राइविंग लाइसेंस और RC रखने की टेंशन खत्‍म, 1 अक्‍टूबर से बदलेंगे नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें