19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Moto G82 5G: आ गया मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खूबियां

मोटोरोला ने अपने एक इवेंट में अपने जी सीरीज में मोटो जी82 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले और प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. Moto G82 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में आइए जानते हैं-

Motorola Moto G82 5G Price In India: मोटोरोला ने अपने एक इवेंट में अपने जी सीरीज में मोटो जी82 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले और प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. Moto G82 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में आइए जानते हैं-

Moto G82 5G Specifications

Moto G82 में स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर पर काम करेगा. इसमें 6.6 इंच का FHD+ रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है, जो AMOLED स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. फोन के डिस्प्ले को चारों ओर से अल्ट्रा थिन बेजल्स से घेरा हुआ है. फोन को पानी से बचाने के लिए वाटर रेसिस्टेंट बिल्ड रेटेड IP52 है. फोन को दो कलर वेरिएंट Meteorite Grey और White Lily में पेश किया गया है.

Also Read: Moto G22: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आया नया बजट स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में सबकुछ

Motorola Moto G82 5G Camera and Battery

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा दिये गए हैं, जिनमें प्राइमरी 50 मेगापिक्सल्स, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल और मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल के साथ है. इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट के वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

Motorola Moto G82 5G Price

Moto G82 5G स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करता है. इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दिया गया है. फोन के नीचे पॉवर बटन और साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन का प्रॉसेसर 5जी चिपसेट के साथ 5.1 ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ आता है. यह स्मार्टफोन फिलहाल यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया के चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध है. भारत में इस हैंडसेट को जुलाई के पहले हफ्ते में 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.

Also Read: Smartphone Under 10,000: Moto E40 स्मार्टफोन है बहुत सस्ता! जानें फीचर्स और इसकी कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें