27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Moto G22: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आया नया बजट स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में सबकुछ

Smartphone Under 15000: Moto G22 स्मार्टफोन में मीडियाटेक चिपसेट और रियर में क्वाडकैमरा का सेटअप दिया गया है. फोन में 4GB रैम दी गई है और इसमें 5,000mAh की बैटरी सहित कई शानदार फीचर्स मिलेंगे.

Moto G22 : अमेरिकी मोबाइल फोन कंपनी मोटोरोला ने जी सीरीज (moto g-series) में एक नया स्मार्टफोन पेश किया है- Moto G22. मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन फिलहाल केवल यूरोप के बाजार में उतारा गया है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक चिपसेट और रियर में क्वाडकैमरा का सेटअप दिया गया है. Moto G22 स्मार्टफोन में 4GB रैम दी गई है और इसमें यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी क्षमता सहित कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. आइए जानें इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ-

Moto G22 Specification

मोटो जी22 में 6.5 इंच का मैक्सविजन डिस्प्ले मिलेगा, जो 720×1600 पिक्सल के एचडी रिजॉल्यूशन के साथ आयेगा. डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए पंच होल के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 ऐस्पेक्ट रेशियो है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक का हीलियो ऑक्टाकोर चिपसेट दिया हुआ है, जो 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की इंटरनल मेमोरी को आप 1टीबी तक एसडी कार्ड के जरिये बढ़ा सकते हैं.

Also Read: Moto E7 Power: 5000mAh की बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन
Moto G22 Camera & Battery

मोटो जी22 में सेल्फी के लिए बेहतरीन 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2-2 मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो सेंसर लगा है. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्राॅयड 12 पर काम करता है. इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 15 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए Moto G22 में यूएसबी सी टाइप पोर्ट, 4G LTE, वाईफाई,ब्लूटूथ v5, एक 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दिया गया है.

Moto G22 Specifications

  • Display : 6.53 inch (720×1600)

  • Processor : MediaTek Helio G37

  • OS : Android 12

  • RAM : 4GB

  • Storage : 64GB

  • Front Camera : 16MP

  • Rear Camera : 50MP + 8MP + 2MP + 2MP

  • Battery : 5000mAh

Moto G22 Price & Availability

मोटो जी22 को यूरोप में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें 4 जीबी की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Moto G22 को 169 यूरो यानी लगभग 14,300 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, पर्ल व्हाइट और आइसबर्ग ब्लू के साथ आयेगा. MotoG22 को अन्य देशों में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने कहा कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका के देशों में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि तारीखों का ऐलान कंपनी की ओर से नहीं किया गया है.

Also Read: Moto G9 Power स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और दमदार खूबियों वाला फोन मिलेगा बस इतने में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें