13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SUV को था अपने वजूद पर गुमान, पानी ने याद दिला दी नानी, देखें VIDEO

VIRAL VIDEO: मोहाली के माजरी गांव में भारी बारिश के बाद एक SUV तेज बहाव में बह गई. वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. जानिए पूरी घटना

VIRAL VIDEO: हादसे की शुरुआत, एक गलत फैसला

मोहाली के नयागांव स्थित माजरी गांव में हाल ही में हुई भारी बारिश ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया.सड़कें समंदर जैसी नजर आने लगीं और इसी बीच एक SUV चालक ने तेज बहाव वाली सड़क पार करने की कोशिश की. नतीजा- गाड़ी पानी में बह गई और आसपास खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रह गए. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेज धार में गाड़ी पलट जाती है और लोग घबराकर चिल्लाते हैं. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता, लेकिन यह हकीकत है.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @sachya2002 नामक यूजर ने शेयर किया. कैप्शन में लिखा गया- “THAR खरीदने की एकमात्र शर्त… दिमाग गिरवी रखना पड़ेगा.” यह 23 सेकंड का वीडियो अब तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

यूजर्स के रिएक्शंस, तंज और चेतावनी

वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने लिखा, “बहुत अच्छा हुआ… सीधे नरक में पहुंच गए”, तो किसी ने तंज कसते हुए कहा, “आजकल लोग घुटनों में दिमाग लिए घूम रहे हैं.” एक यूजर ने तो कविता ही लिख दी- “थार न हो पाई पार, पानी में डूब गई जार-जार, कब समझेंगे ये गंवार, जो हो जाते हैं इसपर सवार.”

सबक- प्रकृति के आगे इंसान बेबस

यह घटना एक चेतावनी है कि जब प्रकृति अपना विकराल रूप दिखाती है, तो इंसान को समझदारी से काम लेना चाहिए. बाढ़ के समय सड़क पार करने की कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है. मोहाली की यह घटना सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि एक सीख है. बाढ़, तेज बहाव और प्राकृतिक आपदाओं के समय सतर्क रहना जरूरी है. SUV हो या कोई और वाहन, जान से बढ़कर कुछ नहीं.

Viral Video: 11 लाइसेंस वाली ड्राइवर अम्मा ने 72 की उम्र में दुबई की सड़कों पर दौड़ायी रोल्स-रॉयस

Viral Video: मजे से स्कूटी भगाते दिखे बच्चे, दोनों की उम्र जोड़कर भी 18 साल नहीं, नियमों की उड़ाई धज्जियां

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel