16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MG Windsor EV Inspire Edition: एमजी विंडसर ईवी का नया अवतार, इंस्पायर एडिशन लॉन्च

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी विंडसर ईवी (MG Windsor EV Inspire Edition) का नया इंस्पायर एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें कई नए फीचर्स और कॉस्मेटिक अपग्रेड्स दिए गए हैं

MG Windsor EV Inspire Edition: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी विंडसर ईवी का नया इंस्पायर एडिशन लॉन्च किया है. यह एडिशन केवल 300 यूनिट्स तक सीमित होगा और इसमें कई नए फीचर्स और कॉस्मेटिक अपग्रेड्स दिए गए हैं.

कॉस्मेटिक बदलाव

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन को पर्ल व्हाइट रंग में पेश किया गया है, जिसमें स्टारी ब्लैक फिनिश दी गई है. यह ब्लैक रंग एलॉय व्हील्स और हुड पर भी दिया गया है. इसके अलावा, डी-पिलर पर ‘इंस्पायर’ बैज भी दिया गया है.

इंटीरियर में बदलाव

इंटीरियर की बात करें तो एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन में सांगरीया रेड और ब्लैक रंग का सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है. इसके अलावा, हेडरेस्ट पर ‘इंस्पायर’ एम्ब्रॉयडरी भी की गई है. आर्मरेस्ट को ब्लैक आउट किया गया है और इसमें गोल्ड एक्सेंट्स भी दिए गए हैं.

नए फीचर्स

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन में 4K डैशकैम, 3D मैट्स, कुशन, लेदर की चाबी कवर और रियर सनशेड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, ग्राहक इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट और एम्बिएंट लाइटिंग भी चुन सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन में 38 kWh की बैटरी दी गई है, जो 332 किमी की रेंज देती है. इसमें फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 134 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है.

MG Windsor EV Inspire Edition: FAQs

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन की कितनी यूनिट्स उपलब्ध होंगी?

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन की केवल 300 यूनिट्स उपलब्ध होंगी.

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन में कौन से नए फीचर्स दिए गए हैं?

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन में 4K डैशकैम, 3D मैट्स, कुशन, लेदर की चाबी कवर और रियर सनशेड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन की रेंज कितनी है?

एमजी विंडसर ईवी इंस्पायर एडिशन की रेंज 332 किमी है.

Nissan Tekton Vs Renault Duster: कौन-सी SUV दिखने में है बेहतर?

निंबू-मिर्ची के बिना Tesla भी अनसेफ! सोशल मीडिया पर छाया भारतीय अंदाज

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel