16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali में ऑटो इंडस्ट्री का धमाका, 1 दिन में बिकीं 1 लाख से ज्यादा कारें, मारुति सुजुकी ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड

Diwali 2025 पर ऑटो इंडस्ट्री में जबरदस्त उछाल! Dhanteras पर सिर्फ 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा कारें बिकीं. Maruti, Tata, Mahindra और Hyundai ने बनाया बिक्री का रिकॉर्ड

Diwali Car Sales 2025: इस साल की दिवाली ने भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जबरदस्त रौनक ला दी. Dhanteras 2025 पर देशभर में 1 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री दर्ज की गई, जिससे ऑटो सेक्टर में नया रिकॉर्ड बन गया. सिर्फ 24 घंटों में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री ने त्योहारी जोश और उपभोक्ताओं के बढ़ते भरोसे को दिखा दिया. उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, इन बिक्री से लगभग ₹8,000 से ₹8,500 करोड़ का कारोबार हुआ, यानी $1 बिलियन से ज्यादा का टर्नओवर, जो भारतीय ऑटो इंडस्ट्री की मजबूती का बड़ा सबूत है.

Dhanteras पर Double Celebration: दो दिनों में जमकर हुई खरीदारी

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल Dhanteras दो दिनों तक मनी, जिससे कार कंपनियों को ज्यादा समय और बिक्री का बड़ा मौका मिला. Maruti Suzuki, Tata Motors, Mahindra और Hyundai जैसी बड़ी कंपनियों ने एक ही दिन में लाखों की डिलीवरी की. उद्योग के जानकारों का कहना है कि GST 2.0 की टैक्स कटौती, किफायती EMI विकल्प और बेहतर अफोर्डेबिलिटी ने इस बार के त्योहारी सीजन में खरीदारों को जमकर आकर्षित किया.

Maruti Suzuki ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड

Maruti Suzuki ने इस दिवाली 2025 पर एक दिन में 51,000 कारें डिलीवर कीं. पिछले साल Dhanteras 2024 पर कंपनी ने 41,000 यूनिट्स बेची थीं, यानी 25% ज्यादा ग्रोथ. कंपनी के अनुसार, Swift, Brezza और Grand Vitara जैसी SUVs की डिमांड सबसे ज्यादा रही. Maruti ने कहा कि ग्राहकों का भरोसा और नयी टैक्स पॉलिसी ने इस बार की बिक्री को ऐतिहासिक बना दिया.

Tata Motors का धमाका: 1 लाख वाहनों की बिक्री

Tata Motors ने भी त्योहारी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी ने बताया कि Navratri से Diwali तक 1 लाख से ज्यादा कारें और SUVs रिटेल की गईं, जो पिछले साल के मुकाबले 33% ज्यादा है. Tata Motors Passenger Division के MD और CEO शैलेश चंद्रा ने बताया, हमने इस त्योहारी सीजन में 1 लाख से ज्यादा डिलीवरी की हैं. हमारी EVs (इलेक्ट्रिक गाड़ियां) की बिक्री में भी 37% की बढ़ोतरी हुई है. उनके मुताबिक, यह ग्रोथ Tata की Nexon EV, Punch EV और Curvv EV जैसी कारों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हुई है.

Diwali Car Sales 2025: लग्जरी कारों की भी रही जोरदार डिमांड

दिवाली पर सिर्फ मिड-रेंज नहीं, बल्कि लक्जरी सेगमेंट ने भी बिक्री में शानदार ग्रोथ दर्ज की. Mercedes-Benz, BMW और Audi जैसी कंपनियों ने रिकॉर्ड डिलीवरी की. Mercedes-Benz India के CEO संतोष अय्यर ने बताया, Navratri के 9 दिनों में हमने 2,500 से ज्यादा गाड़ियां बेचीं, यानी हर छह मिनट में एक कार. औसतन हर कार की कीमत करीब ₹1करोड़ थी, जिससे लग्जरी सेगमेंट में भी जोरदार कारोबार देखने को मिला.

Auto Sector में नया जोश, बाकी साल के लिए सकारात्मक संकेत

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा, इस बार का त्योहारी सीजन ऑटो सेक्टर के लिए ऐतिहासिक रहा. जिस तरह ग्राहकों ने भरोसा दिखाया है, वह आने वाले महीनों में और मजबूत बिक्री का संकेत देता है. टाटा, मारुति और महिंद्रा सभी ने कहा है कि वे अगले कुछ महीनों में नयी लॉन्चेस और EVअपग्रेड्स लेकर आ रहे हैं, जिससे साल के बाकी हिस्से में भी बाजार मजबूत बना रहेगा.

त्योहारों ने भरा ऑटो सेक्टर में नया जोश

Diwali 2025 ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय उपभोक्ताओं का भरोसा फिर से ऑटो मार्केट में लौट आया है. सिर्फ एक दिन में 1 लाख यूनिट्स की बिक्री ने देश की अर्थव्यवस्था में उत्साह भर दिया है. Maruti से लेकर Mercedes तक, हर ब्रांड ने इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़े और ये संकेत है कि आने वाले सालों में भारत दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों में से एक बनने की राह पर है.

Maruti Suzuki Jimny बनी 100 से ज्यादा देशों में पसंद की जानेवाली SUV, पार किया 1 लाख एक्सपोर्ट का आंकड़ा

जैन कम्युनिटी ने की लग्जरी कार पर स्मार्ट डील, एक साथ 186 कार खरीद बचा लिए 21 करोड़ रुपये

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel