Maruti Suzuki Swift Dzire Tour S Recalled: मारुति ने हाल ही में अपने Swift Dzire Tour S मॉडल्स को वापस बुलाया है. बता दें कंपनी ने इस कार के एयरबैग कंट्रोल यूनिट में खराबी होने की वजह से इन मॉडल्स को वापस बुलाने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में दी. वापस बुलाये जाने वाले सभी Tour S मॉडल्स 6 अगस्त से लेकर 16 अगस्त 2022 के बीच बनी है. इनमें कुल 166 Dzire Tour S मॉडल्स शामिल है. अगर आपने भी इस दौरान Dzire Tour S मॉडल खरीदा है तो उसे जल्द से जल्द अपने नजदीकी मारुती सुजुकी सर्विस सेंटर पर लेकर जाएं. कंपनी इस कार में आयी सभी खामियों को मुफ्त में ठीक कर देगी.
इन गाड़ियों को वापस बुलाने के पीछे सबसे मुख्य कारण इसके एयरबैग कंट्रोल यूनिट में खराबी को बताया जा रहा है. कंपनी अपने ग्राहकों से इस कार के एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलने के लिए ही वापस बुला रही है. बता दें अगर अगर आपके कार के एयरबैग कंट्रोल यूनिट में किसी भी तरह की खराबी पायी जाती है टी कंपनी उस खराबी को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ठीक कर देगी. इसके लिए आपको उन्हें किसी भी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. कंपनी की मानें तो इस खराबी के वजह से कभी भी जरुरत के समय यह काम करना बंद कर सकता है. कंपनी ने अपने ग्राहकों से आग्रह भी किया है कि जबतक यह परेशानी ठीक न हो जाए तब तक वह अपनी गाड़ी का इस्तेमाल न करें.
अगर आपने भी इस गाड़ी को खरीदा है तो एक बार वापस बुलायी गाड़ियों के लिस्ट को जरूर चेक करें. इस लिस्ट को आप www.marutisuzuki.com पर जाकर देख सकते हैं. अपने मोबाइल/लैपटॉप पर इस साइट को ओपन करने के बाद Imp. Customer Info सेक्शन पर जाएं. वहां आपको आपके गाड़ी के चेसिस नंबर को दर्ज करना होगा. दर्ज करने के बाद आपको पता चल जाएगा कि कंपनी ने आपकी गाडी को वापस बुलाया है या नहीं. अगर आप अपने गाड़ी का चेसिस नंबर नहीं खोज पा रहे हैं तो अपने ओनर मैन्युअल में उसे तलाशें.