11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SUV की बढ़ी सेल से Mahindra के हुए वारे-न्यारे, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि मार्च में उसके वाहनों कुल बिक्री सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 54,643 इकाई रही. कंपनी ने मार्च, 2021 में 40,403 वाहन बेचे थे.

Mahindra & Mahindra ने मार्च 2022 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 27,603 इकाई रही, जो मार्च 2021 में बेचे गए 16,700 वाहनों की तुलना में 65 प्रतिशत की सालाना वृद्धि थी.

इसमें से यूटिलिटी व्हीकल्स की हिस्सेदारी 27,380 यूनिट रही, जबकि कारों और वैन की संयुक्त बिक्री 223 यूनिट रही जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. मार्च 2021 में बेची गई 40,376 इकाइयों की तुलना में कंपनी की कुल बिक्री, जिसमें यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन, निर्यात संयुक्त रूप से 54,643 इकाई थी, जिसमें 43 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.

Also Read: Mahindra ने जारी किया अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV की टीजर, लाॅन्चिंग जल्द

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने कहा है कि मार्च में उसके वाहनों कुल बिक्री सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़कर 54,643 इकाई रही. कंपनी ने मार्च, 2021 में 40,403 वाहन बेचे थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलू बाजार में पिछले महीने 27,603 यात्री वाहनों और 23,880 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की जबकि मार्च, 2021 में क्रमश: 16,700 और 21,577 वाहन बेचे थे.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय नाकरा ने एक बयान में कहा- हमने मार्च 2022 में 35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,643 वाहनों की बिक्री की और वृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं. बाजार में वाहनों की मांग बनी हुई है. मार्च, 2022 में कंपनी का निर्यात 3,160 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,126 इकाई के मुकाबले 49 प्रतिशत अधिक है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Hero Electric के टू-व्हीलर बनेंगे Mahindra के कारखाने में, OLA को मात देने की ऐसी है तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें