Mahindra Car Prices Jan 2026: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को राहत देते हुए ऐलान किया है कि कंपनी जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगी. यह कदम तब तक बरकरार रहेगा जब तक कच्चे माल की लागत में भारी इजाफा नहीं होता.
हर साल जनवरी में बढ़ती कीमतें, इस बार नहीं
ऑटोमोबाइल कंपनियों की परंपरा रही है कि वे नये साल की शुरुआत में कीमतें बढ़ाती हैं. लेकिन महिंद्रा ने इस बार साफ कहा है कि केवल परंपरा निभाने के लिए दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे.
जीएसटी कटौती का असर ग्राहकों तक
सितंबर में जीएसटी परिषद ने कर दरों में कटौती की थी. छोटी और मध्यम कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया, वहीं बड़ीएसयूवी और लक्जरी गाड़ियों पर कर 50% से घटाकर 40% कर हुआ. महिंद्रा का कहना है कि इस राहत को कमजोर करने वाली कोई चाल कंपनी नहीं चलेगी.
सीईओ का बयान: लागत बढ़ेगी तो ही कीमतें बढ़ेंगी
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक और सीईओ राजेश जेजुरिकर ने कहा कि कंपनी तभी कीमतें बढ़ाएगी जब उत्पादन लागत में ठोस और स्पष्ट बढ़ोतरी होगी. उन्होंने दोहराया कि मुनाफाखोरी के लिए ग्राहकों पर बोझ नहीं डाला जाएगा.
ग्राहकों को राहत की उम्मीद
महिंद्रा की यह घोषणा उन लाखों ग्राहकों के लिए राहत की खबर है जो जनवरी में नयी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं. कंपनी का यह कदम बाजार में प्रतिस्पर्धा को भी नया आयाम देगा.
Mahindra XEV 9S: आ रही है आज भारत की पहली 7-Seater Electric SUV
Mahindra XEV 9S लॉन्च: 20 लाख में आयी 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, फीचर्स 80 लाख की गाड़ियों वाले

