14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahindra ला रही देश की सबसे छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कार Atom, मिलेंगे ये फीचर्स

Mahindra Atom Electric Car: देश की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने इस साल के शुरुआत में आयोजित हुए 2020 Auto Expo में एटम नाम की इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को पेश किया था. हाल ही में इस क्वाड्रिसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसमें इस कार के डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी सामनें आई है.

Mahindra Atom Electric Car: देश की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने इस साल के शुरुआत में आयोजित हुए 2020 Auto Expo में एटम नाम की इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को पेश किया था. हाल ही में इस क्वाड्रिसाइकिल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसमें इस कार के डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी सामनें आई है. कंपनी के मुताबिक, एटम में ज्यादा स्पेस और बेहतर आराम मिलेगा. आइए जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियां-

महिंद्रा एटम इलेक्ट्रिक का डिजाइन कैसा होगा?

एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकल का टॉल स्टैंस है और यह लंबे ग्लास और सेफ एन्क्लोजर के साथ आएगी. इसमें कुछ खास डिजाइन एलिमेंट दिये गए हैं, जिनमें क्लियर-लेंस हेडलैंप, फ्रंट और रियर बंपर पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स, बड़ी विंडशील्ड, बॉडी कलर आउट साइड रियर मिरर, बोल्ड साइड क्रीज और ट्रिपल-पॉड टेल लैंप शामिल हैं. दो दरवाजे वाले वाहन में चालक के अलावा तीन लोग बैठ सकते हैं.

ऐसे होंगे फीचर्स

एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकल सीट बेल्ट और एयर-कंडीशनर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आएगी. इस इलेक्ट्रिक वाहन में कोई एयरबैग या एबीएस सेफ्टी फीचर्स नहीं होंगे. इसमें एयर-कॉन वेंट्स, एक फ्लैट बॉटम टाइप स्टीयरिंग व्हील, 12-वोल्ट सॉकेट और एक राउंड-शेप वाले इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ डैशबोर्ड पर एक रोटेटरी गियर डायल का फीचर गया है.

Also Read: 2020 Mahindra Thar सेफ्टी के मामले में हिट, Global NCAP कार क्रैश टेस्ट में मिले इतने स्टार्स

बैटरी और स्पीड की बात

एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल में 15kW इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जा सकता है. एटम की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना है. इस इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज लगभग 75 किलोमीटर हो सकती है. एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल की बैटरी लगभग चार घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. 12V पावर आउटलेट के जरिये इसकी बैटरी लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग होगी पूरी

महिंद्रा एटम देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. हालांकि यह भारतीय बाजार में थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट में अपनी जगह बनाएगी. इस कार को कंपनी के बेंगलुरु में स्थित प्लांट में एसेंबल किया जाएगा. बताते चलें कि बेंगलुरु के इस प्लांट में कंपनी के सभी लो-वोल्टेज मॉडल तैयार किये जाते हैं.

Also Read: Hero MotoCorp और Mahindra के बाइक स्कूटर कार नये साल से हो जाएंगे महंगे, इतनी बढ़ जाएगी कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें