12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lava ने स्वतंत्रता दिवस पर पेश किये Proudly Indian एडिशन फोन

Proudly Indian, Independence Day, Lava Z61 Pro, Lava A9, Lava A5, lava smartphone, Lava new smartphone, Lava Mobiles, Lava feature phone, Lava: स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी लावा ने अपने स्मार्टफोन्स Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसे कंपनी ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर लॉन्च किया है. ये स्पेशल वेरिएंट लिमिटेड होगा और इनमें से कुछ मॉडल्स के पीछे भारतीय नेशनल फ्लैग की तरह तिरंगा दिया गया है. इसके साथ पीछे ProudlyIndian भी लिखा हुआ है. ग्राहकों के लिए इन स्मार्टफोन को जल्द रिटेल आउटलेट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Lava Z61 Pro, Lava A9, Lava A5, Lava Mobiles: स्मार्टफोन बनानेवाली भारतीय कंपनी लावा ने अपने स्मार्टफोन्स Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 का स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसे कंपनी ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर लॉन्च किया है. ये स्पेशल वेरिएंट लिमिटेड होगा और इनमें से कुछ मॉडल्स के पीछे भारतीय नेशनल फ्लैग की तरह तिरंगा दिया गया है. इसके साथ पीछे ProudlyIndian भी लिखा हुआ है. ग्राहकों के लिए इन स्मार्टफोन को जल्द रिटेल आउटलेट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Lava के Proudly Indian एडिशन के कीमत की बात करें, तो Lava Z61 pro स्मार्टफोन इस सेल के तहत 5,777 रुपये के रिटेल प्राइस पर उपलब्ध रहेगा. वहीं, Lava A5 फीचर फोन को 1,333 रुपये में खरीदने का मौका होगा, जबकि Lava A9 फीचर फोन को 1,574 रुपये में खरीदने का मौका होगा.

Lava के नये हैंडसेट्स के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Lava Z61 pro के स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी प्लस फुल व्यू डिस्पले दी गई है. साथ ही, इसमें 1.6 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज ऑप्शन दिया जा रहा है, जिसे microSD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा. फोन के रियर पैनल पर 8MP का कैमरा दिया गया है, जो LED फ्लैश लाइट के साथ आयेगा. वहीं, फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है.

Also Read: Lava Z66 लॉन्च, 8 हजार से सस्ता स्मार्टफोन, खूबियां दमदार

Lava A9 फोन 2.8 इंच QVGA डिस्पले के साथ आता है. साथ ही इसमें Keypad सपोर्ट दिया गया है. फोन के पिछले हिस्से में तिरंगा कवर दिया गया है. यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है. साथ ही, यह हैंडसेट सात भाषाओं में टाइपिंग की सुविधा देता है.

Lava A5 फीचर फोन में तिरंगा वाला बैक कवर दिया गया है. साथ ही, इसमें सुपर अल्ट्रा टेक्नोलॉजी सपोर्ट दिया गया है. फोन में 2.4 इंच QAGA डिस्पले मिलेगा, जो ड्यूल सिम स्लॉट और 32GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. पावर बैकअप के लिए फोन में 1000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे सिंगल बार चार्ज करके तीन दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें