9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली फुल इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही लेम्बोर्गिनी, 18 अगस्त को डेब्यू

लेम्बोर्गिनी की पहली इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट इस बात का संकेत देगा कि लेम्बोर्गिनी यह इलेक्ट्रिक कार कैसी दिखेगी. लेम्बोर्गिनी ने पहले कहा था कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्ट 2028 के आसपास शुरू होने की संभावना है.

नई दिल्ली : इटली की सुपरकार बनाने वाली कंपनी लेम्बोर्गिनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में पेश करने की तैयारी में जुट गई है. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, लेम्बोर्गिनी आगामी 18 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का डेब्यू करेगी. रिपोर्ट में बताया गया है कि 18 अगस्त को अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया में आयोजित होने वाले मोंटेर कार वीक में इसे कॉन्सेप्ट फॉर्म में प्रदर्शित किया जाएगा. कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया गया है. इस टीजर के जरिए कंपनी के इस नई इलेक्ट्रिक कार की तस्वीर शेयर की गई है.

एसएसपी प्लेटफॉर्म बेस्ड हो सकती है नई कार

मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि लेम्बोर्गिनी की पहली इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट इस बात का संकेत देगा कि लेम्बोर्गिनी यह इलेक्ट्रिक कार कैसी दिखेगी. लेम्बोर्गिनी ने पहले कहा था कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्ट 2028 के आसपास शुरू होने की संभावना है. कार निर्माता ने यह भी कहा था कि पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन 2+2 सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगा. यह कार निर्माता के एसएसपी प्लेटफॉर्म बेस्ड हो सकती है.

एसयूवी नहीं होगी यह नई कार

लेम्बोर्गिनी के टीजर में कार निर्माता की सिग्नेचर फ्लोइंग रूफलाइन के साथ आगामी ईवी कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है. इसने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि कुछ नया और वास्तव में कुछ रोमांचक अनावरण होने वाला है. म्बोर्गिनी ने ईवी कॉन्सेप्ट के बारे में ज्यादातर डिटेल की जानकारी नहीं दी है. कंपनी के सीईओ ने पहले ही संकेत दे दिया था कि इस मॉडल से क्या उम्मीद की जानी चाहिए. लेम्बोर्गिनी के सीईओ स्टीफन विंकेलमैन ने कहा था कि इटालियन ब्रांड की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार खरीदारों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होगी. उन्होंने यह भी कहा था कि आगामी मॉडल एसयूवी नहीं होगा.

2+2 ग्रैंड टूरर होगी नई कार

कंपनी ने मई 2021 में इलेक्ट्रिक कार बनाने की बात का ऐलान किया था. कंपनी का कहना है कि उसका पहला इलेक्ट्रिक वाहन 2+2 ग्रैंड टूरर होगा. ऑटोमेकर ने दावा किया कि कार को पूरी तरह से ईवी के रूप में बेचा जाएगा. स्टीफन विंकेलमैन ने यह भी कहा था कि आने वाली ईवी का ग्राउंड क्लीयरेंस लेम्बॉर्गिनी उरुस एसयूवी से कम होगा. ऑटोमेकर के प्रमुख ने आगे कहा कि कार हुराकेन और रेवुएल्टो की तुलना में अधिक दैनिक उपयोग के लायक होगी, लेकिन क्रॉसओवर नहीं होगी.

लेम्बॉर्गिनी के प्लेटफॉर्म पर नहीं चलेगी नई कार

लेम्बॉर्गिनी के सीईओ ने पहले ही संकेत दिया है कि यह पूरी तरह से लेम्बॉर्गिनी प्लेटफॉर्म पर नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि इसके बजाय, इस ईवी को फॉक्सवैगन ग्रुप के सहयोग से लाभ होगा. लेम्बॉर्गिनी उरुस बेंटले बेंटायगा, पोर्श केयेन, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8 और फॉक्सवैगन टॉरेग से संबंधित है. लेम्बोर्गिनी के प्रमुख मॉडल रेवेल्टो में पहले से ही एक नए V12 इंजन पर आधारित PHEV सेटअप है. विंकेलमैन ने योजना का खुलासा करते हुए कहा है कि कंपनी 2024 में प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उरुस एस/परफॉर्मेंट और हुराकन रिप्लेसमेंट लाने की योजना बना रही है. उरुस के बाद वर्ष 2029 में एक ऑल-इलेक्ट्रिक कार के रूप में नया प्रोडक्टर आने की उम्मीद है.

Also Read: Thar.e: महिंद्रा ने पेश किया इलेक्ट्रिक थार का कॉन्सेप्ट मॉडल, आने वाली चार SUV की टाइमलाइन से भी उठा पर्दा

पोर्श 911 EV को देगी टक्कर

ये कंपनी की पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार होगी. ये नई बॉडी स्टाइल के रूप में पेश की जा सकती है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस इलेक्ट्रिक कार में उरुस जैसी क्षमता नहीं होगी. इसके साथ ही, कंपनी ने उन अटकलों का भी खंडन किया है कि नया मॉडल एक क्रॉसओवर हो सकता है. हालांकि, उम्मीद है कि ये ईवी अधिक ग्राउंड क्लियरेंस के साथ पेश की जाएगी. इसमें लेम्बॉर्गिनी के पुराने मॉडल वाले कुछ रेट्रो स्टाइलिंग तत्व हो सकते हैं. लेम्बॉर्गिनी की ये इलेक्ट्रिक कार पोर्श 911 EV को टक्कर दे सकती है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel