23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kia Sonet X Line के फीचर्स से उठा पर्दा, टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट में होंगी ये खूबियां

Kia की Sonet X Line जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. इस कार के लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स से पर्दा उठ चुका है. इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है. बता दें भारत में Kia की Sonet सबसे सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है.

Kia Sonet X Line Features: किआ ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक Sonet की X Line को लॉन्च करने की तयारी कर ली है. कंपनी ने हल ही में इस कार का टीजर भी जारी कर दिया है. जारी किये गए टीजर में कार से जुड़ी कुछ चीजों का खुलासा भी हो गया है. टीजर के बाद अब कंपनी ने Seltos X Line के फीचर्स से भी पर्दा उटाह दिया है. बता दें इस नये अपडेट में ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव ही किया गए हैं. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इस कार से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जान लें.

Kia Seltos X Line Engine

Kia Seltos X Line में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल का ऑप्शन दिया है. इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 81.8bhp की पावर और 115nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. वहीं, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 118bhp की पावर और 172nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसके ट्रांसमिशन की बात करें तो X Line में iMT और DCT गियरबॉक्स दिया जा रहा है. इस कार के डीजल इंजन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा रहा है.

Also Read: Audi Q3 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी डीटेल्स
Sonet X Line Features

कंपनी ने इस कार में ड्यूल टोन कलर स्कीम दिया है. इस कार के इंटीरियर पर नजर डालें इसमें कंपनी 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और की लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं इस कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें मैट ग्रे पेंट, साइड बॉडी क्लैडिंग और 16 इंच व्हील्स जैसे फीचर्स दिया जा सकता है.

Kia Sonet X Line Price

फिलहाल कंपनी ने इस कार के कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन, अनुमान लगाया जा सकता इस कार की कीमत 12 लाख से लेकर 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स को बिहार में कौन दे रहा चुनौती?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub