18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kia Carens ने किया निराश, सेफ्टी के मामले में मिली सिर्फ इतनी स्टार रेटिंग

जब भी कोई नयी गाड़ी लॉन्च होती है उसे Global NCAP टेस्टिंग से गुजरना पड़ता है. इस टेस्ट से गुजरने एक बाद ही इस बात का अंदाजा लगाया जाता है कि एक्सीडेंट के दौरान आपकी गाड़ी आपको बचा पाएगी या नहीं.

Kia Carens Global NCAP Rating: ग्लोबल NCAP टेस्टिंग के बारे में हम सभी जानते हैं. जब भी कोई नयी गाड़ी लॉन्च की जाती है तो उसे इस टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इस टेस्ट के दौरान गाड़ी को एक स्पीड से चलाकर उसका सामने और साइड से एक्सीडेंट करवाया जाता है. एक्सीडेंट के समय गाड़ी में एक पुतले को बिठाया जाता है और कार को क्रैश करने एक बाद पुतले की और गाड़ी की हालत को देखते हुए उस कार को रेटिंग दी जाती है. इस टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 स्टार रेटिंग और सबसे कम 1 स्टार रेटिंग किसी भी गाड़ी को दी जाती है.

Kia Carens ने किया निराश

Kia ने अपनी 7 सीटर Carens को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया था. ग्लोबल NCAP टेस्टिंग के दौरान Kia की Carens ने अपने सभी ग्राहकों को निराश कर दिया है. इस टेस्टिंग के दौरान कार ने केवल 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की. कार के सेफ्टी रेटिंग्स पर नजर डालें तो इस कार ने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 9.30 पॉइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 30.99 पॉइंट्स हासिल किये.

Also Read: Safest Car: ये हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित गाड़ियां, Global NCAP ने दी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
क्या कहती है क्रैश टेस्ट रिपोर्ट?

क्रैश टेस्ट के दौरान देखा गया कि एक्सीडेंट के समय Carens ने ड्राइवर के सिर और गर्दन की अच्छी तरह से सुरक्षा की. ड्राइवर की छाती को उतनी अच्छी सुरक्षा नहीं मिली जबकि, साथ बैठे यात्री के छाती को अच्छी सुरक्षा मिली. इस टेस्ट के दौरान यह भी देखा गया कि एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर और यात्री दोनों के ही घुटने को मामूली सी सुरक्षा मिली. बच्चों के सुरक्षा नजरिये से देखें तो इस कार के क्रैश टेस्ट के दौरान पाया गया कि 3 साल के बच्चे को एक्सीडेंट के दौरान बच्चे के सर को बचाने में सक्षम नहीं थी. लेकिन, क्रैश के दौरान बच्चे की छाती को उचित सुरक्षा प्रदान की गयी थी. इस क्रैश टेस्ट के दौरान यह भी देखा गया कि अगर बच्चे की उम्र 1.5 साल की है तो उसके सिर और छाती को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है. इस टेस्ट के दौरान इस्तेमाल किये गए कार में फ्रंट सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड बॉडी एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, IsoFix और ABS जैसी सभी चीजें इस कार में मौजूद थी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel