कावासाकी इंडिया ने अपने लोकप्रिय स्पोर्ट्स बाइक निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) पर जबरदस्त ऑफर पेश किया है. कंपनी MY2024 मॉडल पर ₹25,000 की सीधी नकद छूट दे रही है. यह ऑफर 31 दिसंबर 2025 तक या स्टॉक खत्म होने तक मान्य रहेगा.
कीमत में बड़ी कटौती
निंजा 300 की एक्स-शोरूम कीमत ₹3.17 लाख है. ऑफर लागू होने के बाद इसकी कीमत घटकर ₹2.92 लाख रह जाएगी. यह डिस्काउंट वाउचर सीधे एक्स-शोरूम प्राइस पर रिडीम किया जा सकता है.
लंबे समय से बाजार में मौजूद
निंजा 300 भारतीय बाजार में एक दशक से ज्यादा समय से बिक रही है. डिजाइन और फीचर्स में ज्यादा बदलाव न होने के कारण यह अब थोड़ी पुरानी लगने लगी है. यही वजह है कि कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए यह ऑफर निकाला है.
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 296cc पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 38.88bhp पावर और 26.1Nm टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट और स्लिपर क्लच मिलता है. इंजन की रिफाइनमेंट और हाई-रेव परफॉर्मेंस इसकी खासियत है.
हार्डवेयर और सेफ्टी फीचर्स
निंजा 300 में फ्रंट पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में लिंक्ड मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मौजूद है.
मुकाबला किससे?
भारतीय बाजार में निंजा 300 का सीधा मुकाबला KTMRC 390, YamahaR3 और ApriliaRS 457 जैसी बाइक्स से है. हालांकि डिजाइन पुराना है, लेकिन कीमत में कटौती इसे फिर से आकर्षक विकल्प बना रही है.
यह भी पढ़ें: कावासाकी ने Z650RS को 7 लाख रुपये की कीमत पर किया लॉन्च

