10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio: जियो की 5जी कनेक्टिविटी अब देशभर में उपलब्ध, इंटरनेट की स्पीड होगी तेज, ब्रॉडबैंड भी होगा बेहतर

Jio 5G Connectivity - जियो ने लो बैंड, मिड बैंड और एमएम वेव स्पेक्ट्रम के कोम्बिनेशन को हासिल कर लिया है और डीप-फाइबर नेटवर्क और स्वदेशी टेक्नोलोजी से बने प्लैटफॉर्म को साथ जोड़ते हुए जियो को हर नागरिक तक 5G पहुंचाने के अपने वादे को पूरा करने में सहायता मिलेगी.

  • जियो ने शुरू की 5G एमएम वेव स्पेक्ट्रम आधारित सेवा, जो उद्योगों को बनाएगी पहले से कहीं ज्यादा सक्षम

  • रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने उसे मिले सभी स्पेक्ट्रम बैंड की शर्तों को समय से पहले पूरा किया

  • देश के 22 टेलीकॉम सर्कल में जियो के ग्राहक अब इस्तेमाल कर रहे हैं 26 गीगा हर्ट्ज एमएम वेव बिजनेस कनेक्टिविटी

  • दुनिया का पहला व्यावसायिक एफ आर-2 स्टैंडअलोन एमएम वेव टेक्नॉलॉजी रोल आउट

  • ये देश में विकसित की गई ट्रू 5G मिलिमीटर वेव टेक्नॉलोजी है, इससे इंटरनेट की स्पीड तेज होगी, ब्रॉडबैंड भी कहीं बेहतर होगा

  • बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकार से जुड़े संस्थानों सहित कई उद्योगों ने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया है

  • इससे 2 GBPS की अल्ट्रा-हाई स्पीड मिल रही है

  • रिलायंस जियो दुनिया का सबसे तेज 5G रोल आउट कर रहा है, जो इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा

Reliance Jio 5G Connectivity : रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने घोषणा की है कि स्पेक्ट्रम बैंड से जुड़े सभी लायसेंस सर्विस क्षेत्रों में रोल आउट की न्यूनतम जरूरतों को उसने पूरा कर लिया है. स्पेक्ट्रम लेते समय जियो ने वादा किया था कि वो 17 अगस्त, 2023 तक इस टार्गेट को पूरा कर लेगा, लेकिन अच्छी बात ये है कि तय समय-सीमा से पहले ही जियो ने अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया. 19 जुलाई, 2023 को जियो ने फेज-1 इन जरूरतों को पूरा कर लिया था और 11 अगस्त को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस ने इसे सभी सर्कल्स में टेस्ट भी कर लिया था.

जियो ने लो बैंड, मिड बैंड और एमएम वेव स्पेक्ट्रम के कोम्बिनेशन को हासिल कर लिया है और डीप-फाइबर नेटवर्क और स्वदेशी टेक्नोलोजी से बने प्लैटफॉर्म को साथ जोड़ते हुए जियो को हर नागरिक तक 5G पहुंचाने के अपने वादे को पूरा करने में सहायता मिलेगी.

Also Read: Jio Recharge : जियो के ये प्लान्स आते हैं 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ, फायदे अनलिमिटेड

जियो का स्पेक्ट्रम फुटप्रिंट देश में सबसे मजबूत है. मिलीमीटर वेव बैंड (26 गीगा हर्ट्ज) में जियो के पास 1000 मेगाहर्ट्ज सभी 22 सर्कल में उपलब्ध है. इनके बल पर जियो, एंटरप्राइज के लिए सबसे दमदार सेवा दे सकता है और साथ ही ये उच्च कोटि की स्ट्रीमिंग सेवाएं भी दे सकता है.

जियो के इंजीनियर दिन-रात दुनिया के सबसे तेज 5G रोल आउट को सफल बनाने के काम में जुटे हुए हैं. जियो, भारत के 77वें स्वाधीनता दिवस पर ‘आजादी के अमृतकाल’ में एमएम-वेव पर आधारित जियो ट्रू 5G की बिजनेस कनेक्टिविटी देश को सौंप रहा है.

Also Read: Jio Independence Day Offer: इस प्लान के साथ जबरदस्त ऑफर, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई तरह के बेनिफिट्स

जियो का मानना है कि एमएम-वेव स्पेक्ट्रम के साथ-साथ स्टैंडअलोन टेक्नॉलॉजी के चलते वह ट्रू 5G की बिजनेस-कनेक्टिविटी लाखों छोटे, मझोले और बड़े एंटरप्राइज को दे सकेगा. इस अवसर पर रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, भारत सरकार, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस और देश के 140 करोड़ लोगों से हमने तेजी से 5G रोल आउट करने का वादा किया था. आज हम गर्व के साथ ये कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे तेज रोल आउट करते हुए हमने भारत को अग्रणी श्रेणी में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. साथ ही हमने 5G की न्यूनतम शर्तें पूरा करने के टार्गेट को भी पूरा कर लिया है.

पिछले साल, 5 अगस्त को हमें 5G स्पेक्ट्रम मिला था. तभी से हमारी टीम दिन-रात मेहनत करके ये कोशिश कर रही है कि इस साल के अंत से पहले देश के कोने-कोने में बसे सभी नागरिकों तक 5G सेवाएं पहुंचाईं जा सकें. ये दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट है, जो विश्व के 5G मैप पर भारत को अग्रणी स्थान दिलाएगा.

Also Read: Jio vs Airtel : बेरोक-टोक खर्च करें डेटा! एक दिन में 25GB की लिमिट, Call SMS फ्री

5G एमएम वेव का मतलब है ज्यादा बैंडविड्थ और कम लेटेंसी. कुल मिलाकर एक बेहतरीन इंटरनेट अनुभव. इमर्जिंग टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक ऐप्स पर काम कर रहे उद्योग ये महसूस करेंगे कि इससे पहले किसी भी वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी में वो बात नहीं थी जो कि अब जियो दे रहा है.

एमएम वेव सॉल्यूशंस से लीज लाइन सेवाओं के व्यवसाय में भी बढ़ोतरी देखी जाएगी क्योंकि जियो बेहतर फिक्सड लाइन सेवाएं देते हुए लाखों छोटे और मंझोले उद्योगों को दमदार कनेक्टिविटी और शानदार प्रदर्शन की सौगात देगा. आपको यह जानकर खुशी होगी कि ये स्पेक्ट्रम 2GBPS की अल्ट्रा-हाई-स्पीड वाला ब्रॉडबैंड देगा.

Also Read: Reliance Jio ने सभी सर्किल में 5जी नेटवर्क लगाया, टेस्टिंग के लिए तैयार

मिलीमीटर वेव टेक्नोलॉजी का सीधा अर्थ है – वो 5G स्पीड जो अभी तक आपने नहीं देखी है. चाहे पुराने ऐप हों या नये, जियो करोड़ों डिवाइस को वो स्पीड देगा जिसके जरिये आप अपने काम को कहीं बेहतर तरीके से कर सकेंगे. भारी डेटा पैकेट और ढेरों प्रकार की जानकारी चुटकियों में इस स्पेक्ट्र्म से आप तक पहुंच सकेगी. इससे देश के लाखों छोटे और मंझोले बिजनेस हमेशा के लिए बदल जाएंगे और सफलता इनके कदम चूमेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें