22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wiper Blades Noise: गाड़ी की वाइपर ब्लेड्स चलने पर कर रही चूं-चूं की आवाज? घर पर ही इन तरीकों से करें ठीक

Wiper Blades Noise: गाड़ी चलाते समय वाइपर का जोर-जोर से चूं-चूं या खड़खड़ाने की आवाज करना बेहद परेशान कर देता है. इसके वजह से ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बिगड़ती है. वाइपर से आनी वाली ये आवाज अक्सर ब्लेड्स के खराब होने की वजह से नहीं, बल्कि गंदगी या गलत सेटिंग की वजह से होती है. आइए आपको बताते हैं इसे कैसे आप घर में ही ठीक कर सकते हैं.

Wiper Blades Noise: सड़क पर चलते समय वाइपर का जोर-जोर से चूं-चूं या खड़खड़ाने की आवाज आना बेहद परेशान कर देता है. खासतौर पर जब बारिश अचानक शुरू हो जाए या विजिबिलिटी कम हो जाए और आपको साफ-साफ सड़क दिखना जरूरी हो. कई लोग मान लेते हैं कि अगर वाइपर शोर कर रहे हैं तो ब्लेड खराब हो गए हैं और उन्हें तुरंत बदलना पड़ेगा, लेकिन सच ये है कि अधिकतर मामलों में ये समस्या घर पर ही आसानी से ठीक हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कैसे.

विंडस्क्रीन को अच्छे से साफ करें

कांच पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी घर्षण बढ़ा देती है, जिसकी वजह से वाइपर आवाज करते हैं और कांपने लगते हैं. इसलिए सही ग्लास क्लीनर या साबुन वाले पानी का इस्तेमाल करें और मुलायम कपड़े से धूल, पराग, पक्षियों की बीट, पेड़ों का राल और वैक्स जैसी चीजें अच्छी तरह साफ कर दें.

वाइपर ब्लेड की रबर को साफ करें

वाइपर को थोड़ा ऊपर उठाएं और उसकी रबर वाली पट्टी को गीले कपड़े या हल्के साबुन वाले पानी से पोंछ दें. इससे जमी हुई गंदगी निकल जाती है, जो वाइपर को स्मूद तरीके से चलने नहीं देती. रबर साफ करने से उसका लाइफ भी बढ़ जाता है.

विंडस्क्रीन पर वाइपर का प्रेशर चेक करें

अगर प्रेशर ज्यादा तेज या बहुत हल्का होगा तो वाइपर ब्लेड चलते समय अटकने या आवाज करने लगेगा. प्रेशर सही करने के लिए वाइपर आर्म को हल्के से उठाकर वापस छोड़ दें. अगर प्रेशर बराबर नहीं है, तो आमतौर पर थोड़ी-सी अलाइनमेंट एडजस्टमेंट से दिक्कत ठीक हो जाती है.

वाइपर का एंगल और एलाइन्मेंट ठीक करें

अगर वाइपर आर्म थोड़ी मुड़ी हुई है या सही तरीके से सेट नहीं है, तो ब्लेड कांच पर असमान दबाव डालता है और शोर करता है. आर्म को धीरे-धीरे ऐसे एडजस्ट करें कि ब्लेड पूरी लंबाई में फ्लैट और बराबर बैठ जाए.

सूखी विंडस्क्रीन पर वाइपर इस्तेमाल न करें

हमेशा पहले वॉशर फ्लूड का इस्तेमाल करें, उसके बाद ही वाइपर चलाएं. सूखी सतह पर वाइपर चलाने से रबर जल्दी घिस जाता है, जिससे शोर बढ़ता है, काले निशान बन सकते हैं, विजिबिलिटी कम हो जाती है और वाइपर जल्दी खराब हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: ठंड में भी नई जैसी चलेगी आपकी कार, बस फॉलो कर लें ये विंटर केयर टिप्स

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel