Wiper Blades Noise: सड़क पर चलते समय वाइपर का जोर-जोर से चूं-चूं या खड़खड़ाने की आवाज आना बेहद परेशान कर देता है. खासतौर पर जब बारिश अचानक शुरू हो जाए या विजिबिलिटी कम हो जाए और आपको साफ-साफ सड़क दिखना जरूरी हो. कई लोग मान लेते हैं कि अगर वाइपर शोर कर रहे हैं तो ब्लेड खराब हो गए हैं और उन्हें तुरंत बदलना पड़ेगा, लेकिन सच ये है कि अधिकतर मामलों में ये समस्या घर पर ही आसानी से ठीक हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कैसे.
विंडस्क्रीन को अच्छे से साफ करें
कांच पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी घर्षण बढ़ा देती है, जिसकी वजह से वाइपर आवाज करते हैं और कांपने लगते हैं. इसलिए सही ग्लास क्लीनर या साबुन वाले पानी का इस्तेमाल करें और मुलायम कपड़े से धूल, पराग, पक्षियों की बीट, पेड़ों का राल और वैक्स जैसी चीजें अच्छी तरह साफ कर दें.
वाइपर ब्लेड की रबर को साफ करें
वाइपर को थोड़ा ऊपर उठाएं और उसकी रबर वाली पट्टी को गीले कपड़े या हल्के साबुन वाले पानी से पोंछ दें. इससे जमी हुई गंदगी निकल जाती है, जो वाइपर को स्मूद तरीके से चलने नहीं देती. रबर साफ करने से उसका लाइफ भी बढ़ जाता है.
विंडस्क्रीन पर वाइपर का प्रेशर चेक करें
अगर प्रेशर ज्यादा तेज या बहुत हल्का होगा तो वाइपर ब्लेड चलते समय अटकने या आवाज करने लगेगा. प्रेशर सही करने के लिए वाइपर आर्म को हल्के से उठाकर वापस छोड़ दें. अगर प्रेशर बराबर नहीं है, तो आमतौर पर थोड़ी-सी अलाइनमेंट एडजस्टमेंट से दिक्कत ठीक हो जाती है.
वाइपर का एंगल और एलाइन्मेंट ठीक करें
अगर वाइपर आर्म थोड़ी मुड़ी हुई है या सही तरीके से सेट नहीं है, तो ब्लेड कांच पर असमान दबाव डालता है और शोर करता है. आर्म को धीरे-धीरे ऐसे एडजस्ट करें कि ब्लेड पूरी लंबाई में फ्लैट और बराबर बैठ जाए.
सूखी विंडस्क्रीन पर वाइपर इस्तेमाल न करें
हमेशा पहले वॉशर फ्लूड का इस्तेमाल करें, उसके बाद ही वाइपर चलाएं. सूखी सतह पर वाइपर चलाने से रबर जल्दी घिस जाता है, जिससे शोर बढ़ता है, काले निशान बन सकते हैं, विजिबिलिटी कम हो जाती है और वाइपर जल्दी खराब हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: ठंड में भी नई जैसी चलेगी आपकी कार, बस फॉलो कर लें ये विंटर केयर टिप्स

