10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Elon Musk Net Worth: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बढ़ गई एलन मस्क की नेटवर्थ? ये है वजह

Elon Musk Net Worth - ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की संपत्ति में हुई इस बढ़ोतरी के साथ अब उनकी कुल नेट वर्थ (Elon Musk Net Worth) बढ़कर अब 243 अरब डॉलर हो गई है.

Elon Musk Net Worth : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की अमेरिका के न्यूयॉर्क में मंगलवार को मुलाकात हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान भारत में टेस्ला की एंट्री पर चर्चा हुई और बैठक के बाद एलन मस्क ने बताया कि वे अगले साल भारत आने और भारत में निवेश करने की योजना बना रहे हैं.

एलन मस्क के इस ऐलान का असर टेस्ला के शेयरों पर दिखा और ये रॉकेट की रफ्तार से भागे. एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) के शेयर मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर 5.34 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए. शेयरों में आये उछाल के बाद पिछले 24 घंटे में एलन मस्क की नेटवर्थ 9.95 अरब डॉलर यानी लगभग 81,000 करोड़ बढ़ गई.

एलन मस्क की संपत्ति कितनी बढ़ी?

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की संपत्ति में हुई इस बढ़ोतरी के साथ अब उनकी कुल नेट वर्थ (Elon Musk Net Worth) बढ़कर अब 243 अरब डॉलर हो गई है. नेटवर्थ में आये इस उछाल के बाद एलन मस्क अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट से बहुत आगे निकल गए हैं.

बीते 24 घंटे की बात करें, तो बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति (Bernard Arnault Net Worth) में 5.75 अरब डॉलर या 47,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 197 अरब डॉलर रह गई है. इस तरह दुनिया के शीर्ष दो अरबपतियों की नेटवर्थ में 46 अरब डॉलर का अंतर हो गया है.

Also Read: Elon Musk और Bernard Arnault ने किया दुनिया का सबसे महंगा लंच, देखें इसपर Anand Mahindra का मजेदार ट्वीट

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel