11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Honor ने लॉन्च किये दो दमदार बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

Honor Play 4T and Honor Play 4T Pro smartphone launch : Honor के नये स्मार्टफोन Honor Play 4T और Play 4T Pro को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चाएं थी. अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इन्हें चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द ही ये सेल के लिए भी उपलब्ध कराये जाएंगे.

Honor Play 4T and Honor Play 4T Pro smartphone launch : Honor के नये स्मार्टफोन Honor Play 4T और Play 4T Pro को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चाएं थी. अब कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इन्हें चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द ही ये सेल के लिए भी उपलब्ध कराये जाएंगे.

Also Read: Vivo V19 लॉन्च : ड्यूल सेल्फी और क्वॉड रियर कैमरा के अलावा ये खूबियां हैं खास

वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि कंपनी आगामी 15 अप्रैल को Honor 30 और 30 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ये दोनों डिवाईस फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री लेंगे. बहरहाल, नये लॉन्च हुए Honor Play 4T और Play 4T Pro स्मार्टफोन्स के बारे में जान लेते हैं-

Honor Play 4T स्मार्टफोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला पंच-होल वाला 6.4 इंच एचडी+ डिसप्ले, एंड्रॉयड 10 सपोर्ट दिया गया है. मैजिक यूआई 3.1 हुवाई के किरीन 710टी चिपसेट पर रन करता है. फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है. इसमें फ्लैश लाईट के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेफ्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है.

फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है, वहीं पावर बैकअप के लिए ऑनर प्ले 4टी 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है. इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है. फोन का डायमेंशन 159.81mm × 76.13mm × 8.13mm और वजन 176 ग्राम है.

Honor Play 4T Pro में 2400 X 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.3 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दिया गया है. इस फोन का डायमेंशन 157.4mm × 73.2mm × 7.75mm और वजन 165 ग्राम है. कंपनी की ओर से इस फोन को एंड्रॉयड 9 पाई आधारित मैजिक यूआई 2.0 पर पेश किया गया है, जो हुवाई के ही किरीन 810 चिपसेट पर रन करता है.

इस फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जिसके साथ यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर सपोर्ट करता है. इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है.

फोन में इन डिसप्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर, 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच बैटरी दी गई है. इस नये ऑनर फोन को ब्लैक, एमेराल्ड ग्रीन और आइसलैंडिक विजन कलर में पेश किया गया है.

Honor Play 4T को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ 1199 युआन (लगभग 13,000 रुपये) की कीमत पर बाजार में उतारा गया है. वहीं, Honor Play 4T Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1499 युआन (लगभग 14,000 रुपये) और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1699 युआन (लगभग 18,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें