13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honda City Hatchback : सेडान के बाद अब हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाने आयी होंडा सिटी, जानें कीमत और फीचर्स

Honda City Hatchback Launch Price Features: होंडा मोटर कंपनी ने हाल ही में सेडान सेगमेंट की अपनी पॉपुलर कार नयी होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च की थी. अब कंपनी ने अपनी इस शानदार कार का हैचबैक वर्जन Honda City Hatchback लॉन्च किया है. होंडा सिटी हैचबैक देखने में काफी पावरफुल और स्टाइलिश है.

Honda City Hatchback Launch Price Features: होंडा मोटर कंपनी ने हाल ही में सेडान सेगमेंट की अपनी पॉपुलर कार नयी होंडा सिटी फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च की थी. अब कंपनी ने अपनी इस शानदार कार का हैचबैक वर्जन Honda City Hatchback लॉन्च किया है. होंडा सिटी हैचबैक देखने में काफी पावरफुल और स्टाइलिश है.

इस कार को फिलहाल थाइलैंड में लॉन्च किया गया है, जो एक तरह के इस हैचबैक कार का ग्लोबल डेब्यू है. इस कार का बेस मॉडल S+ trim 14.62 लाख का है, SV trim की कीमत 16.47 लाख रुपये है और इसका टॉप मॉडल RS trim 18.28 लाख रुपये में मिलेगा.

Undefined
Honda city hatchback : सेडान के बाद अब हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाने आयी होंडा सिटी, जानें कीमत और फीचर्स 4

होंडा सिटी हैचबैक कार की अधिकतर चीजें सेडान मॉडल से मिलती जुलती हैं, लेकिन इसके सी-पिलर व लंबी रूफलाइन में बदलाव किये गए हैं और इसे हैचबैक की तरह ही रखा गया है. इसमें नया टेलगेट, इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, रैपअराउंड LED टेल लैंप व बोल्ड बम्पर भी मिलता है. इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील, 185/55 सेक्शन टायर के साथ दिये गए हैं. इसके साथ ही LED लाइटिंग भी मिलती हैं.

Also Read: Toyota Innova Crysta नये अंदाज में आयी, जानें इस लग्जरी MPV में क्या है नया

होंडा सिटी हैचबैक को तीन वेरिएंट्स में लाया गया है. इनमें 1.0 लीटर टर्बो इंजन लगा है, जो 120 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 2,000-4,500 rpm पर 173 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. होंडा की इस नयी हैचबैक कार में छह स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स व CVT का विकल्प भी मिलता है.

Undefined
Honda city hatchback : सेडान के बाद अब हैचबैक सेगमेंट में धूम मचाने आयी होंडा सिटी, जानें कीमत और फीचर्स 5

होंडा सिटी हैचबैक के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में होंडा स्मार्ट की सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट और ऑटोमैटिक AC की सुविधा मिलती है. इसमें क्रूज कंट्रोल के अलावा 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो ऐपल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इस कार की सबसे खास बात ये है कि इसकी ड्राइविंग सीट को छोड़कर बाकी सारी सीटें मोड़ी जा सकती हैं और लोग अपनी जरूरत के अनुसार उसमें तरह-तरह के सामान रख सकते हैं. इसे Utility Mode, Long Mode, Tall Mode और Refresh Mode में कन्वर्ट किया जा सकता है.

Also Read: New Car: ज्यादा दमदार इंजन के साथ आ रही नयी Maruti Swift
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel