22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवे पर प्लॉट है? जानें कितनी दूरी पर बना सकते हैं मकान या दुकान

Highway House Distance Rules: हाइवे किनारे घर या दुकान बनाने से पहले जानें कितनी दूरी छोड़नी जरूरी है और क्या कहते हैं सरकारी नियम

Highway House Distance Rules: अगर आपके पास हाइवे के पास कोई प्लॉट है और आप उस पर मकान या दुकान बनाने का सोच रहे हैं, तो जरा ठहरिए. सरकार ने इसके लिए सख्त नियम तय किये हैं. सुरक्षा, सड़कचौड़ीकरण और ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह दूरी बेहद अहम है.

चौड़ीकरण में टूट सकते हैं मकान

शहर और ट्रैफिक लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार को हाइवे चौड़ा करना पड़ताहै. कई बार सड़क से सटे मकान और दुकानें तोड़ दी जाती हैं. मुआवजा मिलता है, लेकिन घर टूटने का दर्द कौन झेलना चाहेगा. यही वजह है कि सड़क से दूरी छोड़कर ही निर्माण करना समझदारी है.

हर राज्य के अलग नियम

हाइवे किनारे निर्माण को लेकर हर राज्य की नगर निगम और नगरपालिका अपने नियम बनाती हैं. कई बार राज्य सरकार और NHAI भी दिशा-निर्देश जारी करते हैं. इसलिए निर्माण से पहले स्थानीय निकाय से जानकारी लेना जरूरी है.

NOC और दूरी का नियम

अगर आप हाइवे किनारे घर या दुकान बनाना चाहते हैं तो पहले संबंधित विभाग से NOC लेना अनिवार्य है. मौजूदा नियमों के अनुसार राष्ट्रीय या राज्य राजमार्ग से कम से कम 75 फीट की दूरी पर ही निर्माण किया जा सकता है. मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड पर यह दूरी 60 फीट और साधारण डिस्ट्रिक्ट रोड पर 50 फीट तय की गई है.

40 मीटर तक निर्माण पर रोक

राष्ट्रीय राजमार्ग नियंत्रण अधिनियम की धारा 42 के मुताबिक हाइवे की मध्य रेखा से 40 मीटर तक किसी भी तरह का निर्माण पूरी तरह प्रतिबंधित है. वहीं 75 मीटर तक का दायरा भी बिना अनुमति के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

HR 88B 8888: करोड़ों की VIP नंबर प्लेट फिर से नीलामी में, जानिए लेटेस्ट अपडेट

2-Wheeler चोरी क्यों होते हैं? अपनी गाड़ी चोरों से बचाने के 9 जबरदस्त तरीके

Thumb 0041 3
हाइवे पर प्लॉट है? जानें कितनी दूरी पर बना सकते हैं मकान या दुकान 3
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel