14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Splendor, Passion, Xtreme बाइक्स के स्पेशल एडिशन बाजार में आये, लुक देखकर खुश हो जाएंगे आप

Hero Splendor Plus, Passion Pro, Glamour, Maestro Edge 110, Destini 125, Xtreme 160R 100 Million Celebration Edition launch, price, features : दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp 10 करोड़ टूव्हीलर्स बनाकर इतिहास रच दिया है. Hero MotoCorp ने इस मौके पर अपनी 6 पॉपुलर टू-व्हीलर्स के सेलिब्रेशन एडिशन भी बाजार में उतारे हैं. इनमें Splendor Plus, Passion Pro, Glamour, Maestro Edge 110, Destini 125 और Xtreme 160R हैं. ये मॉडल्स स्पेशल रेड और व्हाइट कलर स्कीम के साथ आये हैं, जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Hero Splendor Plus, Passion Pro, Glamour, Maestro Edge 110, Destini 125, Xtreme 160R Celebration Edition launch, price, features : दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp 10 करोड़ टूव्हीलर्स बनाकर इतिहास रच दिया है. कंपनी अब तक बाइक और स्कूटर दोनों मिलाकर 10 करोड़ टूव्हीलर्स बना चुकी है.

Hero MotoCorp ने इस खास उपलब्धि के मौके पर अपनी 6 पॉपुलर टू-व्हीलर्स के सेलिब्रेशन एडिशन भी बाजार में उतारे हैं. इनमें Splendor Plus, Passion Pro, Glamour, Maestro Edge 110, Destini 125 और Xtreme 160R हैं. ये मॉडल्स स्पेशल रेड और व्हाइट कलर स्कीम के साथ आये हैं, जो अब बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में 10 करोड़वीं (100 millionth) बाइक हरिद्वार स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से रोलआउट की. ऐसा करनेवाली यह दुनिया की पहली कंपनी बनी है, जिसने 10 करोड़ दोपहिया वाहनों का निर्माण किया है. कंपनी ने 10 करोड़वीं बाइक के तौर पर Hero Xtreme 160R को पेश किया है.

Also Read: Hero Splendor और Passion Pro बाइक्स हुईं महंगी, जानिए किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत

Hero Honda साल 1984 में आये थे साथ

कंपनी ने साल 1984 में होंडा के साथ मिलकर दोपहिया वाहनों का प्रोडक्शन शुरू किया था. हालांकि साल 2011 में हीरो (Hero) और होंडा (Honda) दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. कंपनी ने पहला कीर्तिमान साल 1994 में रचा था, जब कंपनी ने पहले 10 लाखवीं बाइक का प्रोडक्शन किया था.

ऐसे तय किया 100 मिलियन का सफर

Hero MotoCorp ने साल 2001 में 50 लाखवीं बाइक और साल 2004 में कंपनी ने 1 करोड़वीं बाइक का प्रोडक्शन किया. इसी तरह साल 2008 में 25 मिलियन, साल 2013 में 50 मिलियन, साल 2017 में 75 मिलयन बाइक्स के निर्माण का कीर्तिमान रचा गया. अब कंपनी ने 10 करोड़वीं बाइक का प्रोडक्शन किया है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले 7 सालों में कंपनी ने कुल 5 करोड़ बाइक्स का निर्माण किया है.

Hero Xtreme 160R कैसी है?

हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले साल जून महीने में अपनी नयी Xtreme 160R को लॉन्च किया था. यह अपने सेग्मेंट की सबसे पावरफुल बाइक्स में से एक है. कंपनी ने इस बाइक में 163cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 15bhp की पावर और 14 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ xSens तकनीक का भी इस्तेमाल किया है.

Also Read: Splendor Plus Vs Passion Pro : Hero Motocorp की कौन सी सस्ती बाइक है बेहतर?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें