32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hero MotoCorp का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कब आयेगा सड़कों पर? ऐसी है कंपनी की तैयारी

Hero MotoCorp, Electric Vehicle, Petrol Price: देश में लगातार बढ़ती पेट्राेल की कीमतों को देखते हुए लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की तरफ बढ़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए देश की टॉप टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो मोटोकाॅर्प भी इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही ऑटो बाजार में अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उतारेगी (hero motocorp's first electric 2 wheeler).

Hero MotoCorp, Electric Vehicle, Petrol Price: देश में लगातार बढ़ती पेट्राेल की कीमतों को देखते हुए लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की तरफ बढ़ रहा है. पब्लिक की पसंद में आये इस बदलाव को भांपते हुए ऑटो कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ध्यान दे रही हैं.

इलेक्ट्रिक वाहनों से एक फायदा यह भी है कि इनसे प्रदूषण में कमी आयेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए देश की टॉप टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो मोटोकाॅर्प भी इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही ऑटो बाजार में अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर उतारेगी (hero motocorp’s first electric 2 wheeler).

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता – बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) पहले ही अपने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) और टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश कर चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, होंडा (HMSI) और रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में उतरने की अपनी योजना का ऐलान किया है.

Also Read: Electric Scooter: सिंगल चार्ज में 130 किमी चलेगा यह ई-स्कूटर, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं

खबरों की मानें, तो हीरो मोटोकॉर्प वर्ष 2022 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च के दौरान) एक ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करेगी. हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में ताइवान की कंपनी Gogoro (गोगोरो) के साथ हाथ मिलाया है. यह कंपनी बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क बनाने के लिए जानी जाती है. गोगोरो ताइवान में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी बेचती है. इस साझेदारी के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करनेवाली है.

Also Read: Electric Bikes: 150km की रेंज, मिलेंगे धांसू फीचर्स, कीमत भी ज्यादा नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें