35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Electric Scooter: सिंगल चार्ज में 130 किमी चलेगा यह ई-स्कूटर, ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं

Okinawa Dual Electric Scooter Price Specs: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में काफी मांग दर्ज की जा रही है. विभिन्न ऑटो निर्माता इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स पेश कर रहे हैं. देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okinawa ने घरेलू बाजार में नया ओकिनावा डुअल इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है.

Okinawa Dual Electric Scooter Price Specs: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में काफी मांग दर्ज की जा रही है. विभिन्न ऑटो निर्माता इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स पेश कर रहे हैं. देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okinawa ने घरेलू बाजार में नया Okinawa Dual Electric Scooter (ओकिनावा डुअल इलेक्ट्रिक स्कूटर) लॉन्च किया है. ओकिनावा डुअल अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और विशेषताओं से लैस है और इसे खासतौर पर सामान ढुलाई के क्षेत्र में बदलाव लाने और कारोबारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है.

चार्जिंग में आसानी के लिए कंपनी ने 48 वाट 55एएच की डिटैचेबल बैटरी भी दी है, जिससे डेढ़ घंटे में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है. पूरी तरह इसे चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज करने पर यह 130 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है. ली-आयन बैटरी पैक होने से यह तेजी से चार्ज होती है और बी2बी इस्तेमाल के लिए अत्यंत भरोसेमंद दोपहिया बन गया है.

इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता ओकिनावा ने अपना दोपहिया वाहन डुअल पेश किया है, जिसे भारी-भरकम सिलिंडर ढुलाई और ई-कॉमर्स वस्तुओं की डिलीवरी जैसे कामों के लिए तैयार किया गया है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह देश में अपनी तरह का पहला ऐसा दोपहिया वाहन है, जिसे सामान ढुलाई की अधिकतम जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है.

Also Read: Hero ने लॉन्च की सस्ती Smart E-Bike, फुल चार्ज होकर चलेगी 60km

Okinawa Dual Electric Scooter दो रंगों – फायर रेड और सनशाइन येलो में उपलब्ध है. ओकिनावा डुअल में 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है और यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. कम गति होने के कारण इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती.

ओकिनावा ने बताया कि वह अपने सभी उत्पादों में 92 फीसदी स्वदेशी कलपुर्जों का इस्तेमाल करती है और अप्रैल 2021 तक इसे 100 फीसदी करने का लक्ष्य है. कंपनी के प्रबंध निदेशक और संस्थापक जीतेंद्र शर्मा ने कहा, कोविड-19 के कारण ई-काॅमर्स और देश के कोने-कोने में सामान मंगाने का चलन बढ़ा है.

इसे देखते हुए इस क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों के लिए जरूरी हो गया है कि वे आपूर्ति के लिए लगातार अभिनव, कम परिचालन लागत और प्रभावशीलता बढ़ाने पर काम करें. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह वाहन अगले दो वर्ष में बाजार में अच्छी-खासी हिस्सेदारी बना लेगा. इसकी कीमत करीब 59 हजार रुपये है.

(इनपुट-भाषा)

Also Read: Bike और Scooter चालकों के लिए Modi सरकार का बड़ा फैसला, अब जरूरी हुआ ऐसा हेलमेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें