18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HarleyDavidsonX440 T Review: दमदार स्टाइल और हार्ले वाला असली फील

Harley Davidson X440 T Review: हार्ले-डेविडसन की इस नयी बाइक में 72 अपडेट, ज्यादा स्टाइल, रिफाइनमेंट और असली Harley का करैक्टर. जानिए कैसा है रिव्यू

Harley Davidson X440 T Review: भारत के सब-500cc सेगमेंट में उतरी हार्ले-डेविडसन ने X440 से शुरुआत की थी, लेकिन अब नया X440 T उस अधूरी कहानी को पूरा करता दिख रहा है. यह बाइक न सिर्फ ज्यादा दमदार दिखती है बल्कि चलाने में भी पहले से कहीं ज्यादा रिफाइंड और करैक्टर से भरपूर है.

नया अंदाज, नयी पहचान

X440 T को सिर्फ एक वेरिएंट कहना गलत होगा. इसमें 72 से ज्यादा बदलाव किये गए हैं जो इसे असली हार्ले का रूप देते हैं. सबसे बड़ा फर्क इसके टैंक और बॉडी प्रोफाइल में है, जो अब ज्यादा मस्कुलर और रोड प्रेजेंस से भरा हुआ लगता है. पीछे का हिस्सा पूरी तरह नया है, टेललाइट और एग्जॉस्ट को ताजा डिजाइन मिला है. मेटल पार्ट्स का इस्तेमाल इसे और प्रीमियम बनाता है.

टेक्नोलॉजी का तड़का

इस बार बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल दिया गया है, जिससे दो मोड मिलते हैं- रोड और रेन. साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर ABS को डिसएंगेज करने का विकल्प भी है. फ्रंट सस्पेंशन को और मुलायम किया गया है, जिससे खराब रास्तों पर भी आरामदायक अनुभव मिलता है.

सड़क पर कैसा है अंदाज

गोवा की गलियों से लेकर हाईवे तक, X440 T ने साबित किया कि यह सिर्फ एंट्री-लेवल बाइक नहीं बल्कि टूरिंग का मजा देने वाली मशीन है. हैंडलिंग स्मूद है, कॉर्नरिंग में भरोसा देती है और हाईवे पर ज्यादा स्थिर महसूस होती है. इंजन वही 440cc सिंगल-सिलेंडर है, लेकिन अब आवाज और रिफाइनमेंट में ज्यादा हार्लेपन झलकता है.

आपका फैसला

X440 T वही बाइक है जिसे शुरुआत से ही आना चाहिए था. कीमत ज्यादा जरूर है, लेकिन इसके बदले खरीदारों को मिलता है असली हार्ले का रुतबा, बेहतर राइड क्वाॅलिटी और दमदार स्टाइल. यह अब सिर्फ एक मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि एक पहचान है.

TVS Ronin Agonda Edition: Goa की लहरों से निकली नयी बाइक, जानें खूबियां

रॉयल एनफील्ड Bullet 350 Vs Classic 350: 2025 में कौन-सी रेट्रो बाइक है आपके लिए बेहतर?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel