23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teacher’s Day Gift Ideas:अब तक फाइनल नहीं कर पाए हैं फेवरेट टीचर के लिए गिफ्ट, तो यहां से फटाफट कर लें सेलेक्ट

Teachers day gift ideas - हमने आपके लिए कुछ किफायती लेकिन यूजफुल गिफ्ट्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप किसी भी लोकल या ऑनलाइन शॉप से आसानी से चुन सकते हैं.

Happy Teacher’s Day Gift Ideas : टीचर्स डे पर अपने फेवरेट टीचर को देने के लिए अगर आप अब तक कोई यूजफुल गिफ्ट सेलेक्ट नहीं कर पाये हैं, तो हम आपका काम आसान कर देते हैं. हमने आपके लिए कुछ किफायती लेकिन यूजफुल गिफ्ट्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप किसी भी लोकल या ऑनलाइन शॉप से आसानी से चुन सकते हैं.

स्मार्टफोन

अगर आपके टीचर के पास पहले से फीचर फोन है जिसे चला कर वह बोर फील कर रहे हैं, तो उन्हें एक अच्छा सा स्मार्टफोन गिफ्ट किया जा सकता है. बजट फोन में शाओमी, रियलमी, नोकिया, सैमसंग की विशाल रेंज उपलब्ध है. आपके बजट के अनुसार इसके फीचर्स बढ़ते जाएंगे.

Also Read: iPhone Offers: नया आईफोन आने से पहले पुराना वाला मॉडल हो गया इतना सस्ता, ऑफर देख उछल पड़ेंगे आप
Undefined
Teacher's day gift ideas:अब तक फाइनल नहीं कर पाए हैं फेवरेट टीचर के लिए गिफ्ट, तो यहां से फटाफट कर लें सेलेक्ट 5

फिटनेस बैंड

आपके टीचर अगर हेल्थ कॉन्शियस हैं, मार्निंग वॉक उनकी दिनचर्या का हिस्सा है तो उनके लिए फिटनेस बैंड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बाजार ने इनकी अच्छी खासी रेंज मौजूद है. एडवांस्ड फीचर वाला बैंड यूजर के दिल की धड़कनों के साथ नींद का भी ख्याल रखते हैं.

Undefined
Teacher's day gift ideas:अब तक फाइनल नहीं कर पाए हैं फेवरेट टीचर के लिए गिफ्ट, तो यहां से फटाफट कर लें सेलेक्ट 6

वाई-फाई सिस्टम

आज सभी स्मार्ट गैजेट्स इंटरनेट पर निर्भर हैं. ऐसे में टीचर को वाई-फाई राउटर या डॉन्गल गिफ्ट किया जा सकता है. इसमें एक साथ कई डिवाइस कनेक्ट किये जा सकते हैं. स्मार्टफोन, लैपटॉप सहित अन्य स्मार्ट डिवाइसेज के लिए अलग-अलग रीचार्ज करने का झमेला भी नहीं रहेगा.

Also Read: iPhone 15 के लॉन्च होने से पहले लीक हो गए ये फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट

पावर बैंक

आपके टीचर के स्मार्टफोन या स्मार्ट गैजेट की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो उन्हें पावरबैंक गिफ्ट के तौर पर दिया जा सकता है. इससे वह फोन या अन्य गैजेट को बैटरी खत्म होने की चिंता किये बगैर इस्तेमाल कर सकेंगे. बाजार में 10000mAh से लेकर 30000mAh बैटरी कैपेसिटी वाले पावरबैंक की बड़ी रेंज उपलब्ध है.

Undefined
Teacher's day gift ideas:अब तक फाइनल नहीं कर पाए हैं फेवरेट टीचर के लिए गिफ्ट, तो यहां से फटाफट कर लें सेलेक्ट 7

स्मार्ट वॉच

यह गिफ्ट बहुत यूजफुल है. आप अपने फेवरेट टीचर को स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. यह तोहफा उन्हें जरूर पसंद आएगा. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आपको कई डिस्काउंट या ऑफर्स के साथ स्मार्ट वॉच खरीदने के ऑप्शन मिलेंगे.

Also Read: Elon Musk ने बढ़ा दी Mark Zuckerberg की मुसीबत, ​WhatsApp को टक्कर देने के लिए X पर लायेंगे यह धाकड़ फीचर

ट्रैकिंग की-चेन

अगर आपके टीचर सामान रखकर भूल जाते हैं, तो उन्हें गिफ्ट के तौर पर ट्रैकिंग की-चेन दे सकते हैं. इसे मोबाइल फोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जाता है. इसे किसी भी जरूरी सामान के अंदर रख सकते हैं, जिसके खोने का डर रहता है. इससे मोबाइल पर उसकी लोकेशन दिखेगी. इसे कार और बाइक में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे पार्किंग में खड़ी गाड़ी ढूंढना आसान होगा.

Undefined
Teacher's day gift ideas:अब तक फाइनल नहीं कर पाए हैं फेवरेट टीचर के लिए गिफ्ट, तो यहां से फटाफट कर लें सेलेक्ट 8

सारेगामा मिनी म्यूजिक सिस्टम

आपके टीचर को अगर पुराने गाने सुनने का शौक है, तो आप उन्हें सारेगामा मिनी म्यूजिक सिस्टम भी दे सकते हैं. इसमें प्री लोडेड सदाबहार सॉन्ग्स उनके मूड को रिफ्रेश कर देंगे.

Also Read: iPhone को लेकर Apple ने किया बड़ा ऐलान, Google ने उसकी फिरकी ले ली; देखें Video

डिजिटल पेपर

आपके प्यारे टीचर अगर टेक फ्रेंडली हैं, तो इस तोहफे से पेपर की जरूरतें खत्म हो जाएंगी. खासतौर पर उनकी जो, आज भी टाइप करने से ज्यादा लिखना पसंद करते हैं. इस पर ऐप के जरिये नोट्स कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

पोर्टेबल लैंप

अगर आपके प्यारे टीचर को खाली समय का इस्तेमाल बुक्स पढ़ कर बिताना पसंद है, तो गिफ्ट में उन्हें पोर्टेबल लैंप दिया जा सकता है. बाजार में शाओमी, पोर्ट्र्रोनिक्स समेत कई कंपनियों के पोर्टेबल लैंप्स की विशाल रेंज उपलब्ध है.

Also Read: Nokia G42 5G इस दिन होगा लॉन्च, 50MP प्राइमरी कैमरा और Snapdragon 480+ से लोडेड, पाएं कीमत की जानकारी

BP मॉनीटर

अगर आपके प्यारे टीचर को बीपी जैसी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हैं, तो उन्हें एक बढ़िया बीपी मॉनीटर मशीन भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. इससे वह घर पर ही अपनी पल्स रेट, ब्लड प्रेशर माप सकेंगे और अपने सेहत का ख्याल रख सकेंगे.

फीचर फोन

आपके प्यारे टीचर अगर स्मार्टफोन चलाने में सहज नहीं हैं और सिर्फ कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो फीचर फोन भी बढ़िया गिफ्ट आइडिया रहेगा. इसकी लंबी बैटरी लाइफ, बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन से छुटकारा दिलायेगी. बाजार में नोकिया और सैमसंग की अच्छी रेंज मिल जाएगी.

Also Read: New Technology: जेल से रिहा होंगे कैदी, GPS से रखी जाएगी उन पर नजर; जानें क्या है प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें