11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Friendship Day 2021: दोस्तों को भेजें Whatsapp Messages, दिल छू लेंगे ये Status

Happy Friendship Day 2021 Whatsapp Status, Messages, Images: कहते हैं कि दुनिया में दोस्ती के रिश्ते से बढ़ कर कोई और रिश्ता नहीं है. इस भावना को बरकरार रखने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. आप अपने खास मित्रों को विशेष अंदाज में विश कर सकते हैं.

Happy Friendship Day 2021 Whatsapp Status, Messages, Images: कहते हैं कि दुनिया में दोस्ती के रिश्ते से बढ़ कर कोई और रिश्ता नहीं है. दुख में जो सबसे पहले आपको सहारा दे और बुरे से बुरे वक्त में छोड़ कर ना जाए, उसे सबसे अच्छा दोस्त माना गया है. इस भावना को बरकरार रखने के लिए हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.

दुनिया में सबसे पहले फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव परागुआ देश ने रखा था. मगर इतिहासकार बताते हैं कि 1930 में जॉयस हॉल ने खास तरह से इस दिवस को सेलिब्रट किया था. भारत में हर वर्ष फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार पर मनाते हैं. कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष भारत में फ्रेंडशिप डे 1 अगस्त को मनाया जाएगा. आप अपने खास मित्रों को विशेष अंदाज में विश कर सकते हैं.

अच्छे दोस्त फूलों की तरह होते हैं
जिसे हम न तोड़ सकते हैं, न ही छोड़ सकते हैं
Happy Friendship Day 2021 !!

लोग प्यार में पागल हैं और हम दोस्ती में,
और नशा भी कमबख्त इस कदर छाया है,
कि अब रूह भी डूबेगी तो साथ कश्ती में,
Happy Friendship Day 2021 !!

एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है
वह उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है
जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं.
Happy Friendship Day !!

भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाते हैं
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारते हैं
Happy Friendship Day 2021 !!

उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं.
क्योंकि, अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी,
पर बात दोस्ती निभाने की थी.
Happy Friendship Day 2021 !!

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे, पर कमबख्त भूख मिटा देती है.
Happy Friendship Day 2021!!

दोस्ती में ना कोई वार,
ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है…
जिसमें बस यार होता है.
Happy Friendship Day 2021!!

तुम मेरे गम में हो,
वहां भी जहां मेरे चेहरे पर हर समय मुस्कुराहट होती है
हर समय तुम मुझे खुश करते हो मेरे दोस्त
मैं तुमसे प्यार करता हूं!
Happy Friendship Day 2021!!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें