ePaper

नवरात्रि पर गाड़ी खरीदने का सुनहरा मौका, GST कटौती से कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट

21 Sep, 2025 4:28 pm
विज्ञापन
Navratri 2025 GST Rate Cut Impact Auto Sector

नवरात्रि पर GST कटौती से सस्ती हुईं कारें और बाइक – जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट

GST दरों में कटौती (GST Rate Cut) के बाद मारुति, टाटा, हुंदै, महिंद्रा, BMW, मर्सिडीज समेत सभी प्रमुख कंपनियों ने अपनी कारों और दोपहिया वाहनों की कीमतों में ₹30 लाख तक की कटौती की है. जानिए किस मॉडल पर कितनी छूट मिल रही है

विज्ञापन

Navratri 2025 | GST Rate Cut Impact Auto Sector: नवरात्रि की शुरुआत पर ऑटो सेक्टर में बंपर छूट, ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा: नवरात्रि के शुभ अवसर पर देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार द्वारा माल एवं सेवा कर (GST) दरों में कटौती के बाद प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी कारों और दोपहिया वाहनों की कीमतों में भारी कमी की घोषणा की है. यह कदम न केवल त्योहारी सीजन में बिक्री को बढ़ावा देगा, बल्कि पहली बार वाहन खरीदने वालों के लिए भी एक सुनहरा मौका साबित होगा.

मारुति सुजुकी की कारों पर ₹1.29 लाख तक की छूट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम मॉडल्स तक की कीमतों में ₹1.29 लाख तक की कटौती की है. एस-प्रेसो, ऑल्टो K10, सेलेरियो, वैगन-आर, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और XL6 जैसे लोकप्रिय मॉडल अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ते हो गए हैं.

टाटा मोटर्स की SUV और सेडान पर ₹1.45 लाख तक की छूट

टाटा मोटर्स ने पंच, नेक्सॉन, कर्व, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल्स की कीमतों में ₹75,000 से ₹1.45 लाख तक की कटौती की है. कंपनी का कहना है कि यह कदम ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव सस्ती कीमत पर देने की दिशा में उठाया गया है.

महिंद्रा की बोलेरो, थार और XUV पर ₹1.56 लाख तक की छूट

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो, थार और XUV 3XO जैसे मॉडल्स की कीमतों में ₹1.01 लाख से ₹1.56 लाख तक की कटौती की है. इससे SUV प्रेमियों को बड़ा फायदा मिलेगा.

हुंदै, होंडा, किआ और टोयोटा की गाड़ियों पर भी भारी छूट

हुंदै की वरना से लेकर टूसों तक की कीमतों में ₹60,640 से ₹2.4 लाख तक की कटौती की गई है. होंडा की अमेज, सिटी और एलिवेट पर ₹57,500 से ₹95,500 तक की छूट मिलेगी. किआ इंडिया ने ₹4.48 लाख तक और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ₹3.49 लाख तक की कटौती की घोषणा की है.

लक्जरी कारों पर भी बंपर छूट: मर्सिडीज, BMW, ऑडी और JLR

मर्सिडीज-बेंज ने A-क्लास से S-क्लास तक की कीमतों में ₹2 लाख से ₹10 लाख तक की कटौती की है. BMW ने ₹13.6 लाख तक, ऑडी ने ₹2.6 लाख से ₹7.8 लाख तक और जगुआर लैंड रोवर ने ₹4.5 लाख से ₹30.4 लाख तक की छूट दी है.

दोपहिया वाहन भी हुए सस्ते

हीरो मोटोकॉर्प की बाइक और स्कूटर की कीमतें ₹15,743 तक कम हुई हैं, जबकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के 350cc तक के मॉडल्स पर ₹18,800 तक की छूट दी गई है.

ऑटो सेक्टर को मिलेगा नया बूस्ट

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, “भारत में प्रति 1,000 लोगों में सिर्फ 34 के पास कार है. ऐसे में यह पहल वाहन क्षेत्र को नई ऊंचाई देगी.”

Alto से Brezza तक, GST घटने के बाद Maruti Cars की जानें नयी कीमतें

ऑटो सेक्टर को मिलेगा बूम, सियाम ने बताया जीएसटी कटौती का असर

45 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक सस्ती होंगी कारें, 22 सितंबर से बदल जाएगा कारों का प्राइस गेम

विज्ञापन
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

By Rajeev Kumar

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें