19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Alto से Brezza तक, GST घटने के बाद Maruti Cars की जानें नयी कीमतें

22 सितंबर से GST घटने के बाद मारुति सुजुकी की S-Presso, Alto K10, Wagon-R, Swift, Brezza जैसी कारें 3.49 लाख रुपये से शुरू हो रही हैं. जानें सभी मॉडल की नई कीमतें

22 सितंबर से GST दरों में कटौती के बाद मारुति सुजुकी की कई लोकप्रिय कारों (Maruti Cars) की कीमतों में भारी गिरावट आई है. अब 10 लाख रुपये के बजट में आपको हैचबैक, सेडान, SUV और MPV जैसे कई विकल्प मिलेंगे.

सबसे सस्ती कार बनी S-Presso

मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार S-Presso अब देश की सबसे सस्ती कार बन गई है. GST कटौती के बाद इसकी कीमत ₹1.30 लाख तक कम हुई है और अब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस ₹3,49,900 है.

Alto K10 – आम आदमी की पसंद

Alto K10 की कीमत में ₹1.08 लाख की कटौती हुई है. अब यह हैचबैक ₹3,69,900 से शुरू होती है, जो बजट सेगमेंट में एक बेहतरीन विकल्प है.

Celerio – बजट हैचबैक

Celerio की कीमत में ₹94,100 की गिरावट आई है. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹4,69,900 है.

Wagon-R – फैमिली कार

Wagon-R की कीमत में ₹79,600 की कटौती हुई है और अब यह ₹4,98,900 से शुरू होती है.

Swift – हॉट हैचबैक

Swift की कीमत में ₹84,600 की गिरावट आई है. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹5,78,900 है.

Ignis – Nexa की सबसे सस्ती कार

Ignis की कीमत में ₹71,300 की कटौती हुई है और अब यह ₹5,35,100 से शुरू होती है.

Dzire – टॉप सेलिंग सेडान

Dzire की कीमत में ₹87,700 की गिरावट आई है और अब इसकी शुरुआती कीमत ₹6,25,600 है.

Tour S – कमर्शियल सेडान

Tour S की कीमत में ₹67,200 की कटौती हुई है और अब यह ₹6,23,800 से शुरू होती है.

Baleno – प्रीमियम हैचबैक

Baleno की कीमत में ₹86,100 की गिरावट आई है. अब इसकी शुरुआती कीमत ₹5,98,900 है.

Fronx – दमदार क्रॉसओवर

Fronx की कीमत में ₹1.12 लाख की कटौती हुई है और अब यह ₹6,84,900 से शुरू होती है.

Eeco – मल्टीपर्पज वैन

Eeco की कीमत में ₹68,000 की गिरावट आई है और अब इसकी शुरुआती कीमत ₹5,18,100 है.

Super Carry – पिकअप ट्रक

Super Carry की कीमत में ₹52,000 की कटौती हुई है और अब यह ₹5,06,100 से शुरू होती है.

Ertiga – 7 सीटर MPV

Ertiga की कीमत में ₹46,400 की गिरावट आई है और अब इसकी शुरुआती कीमत ₹8.80 लाख है.

Brezza – टॉप सेलिंग SUV

Brezza की कीमत में ₹1.13 लाख की कटौती हुई है और अब यह ₹8,25,900 से शुरू होती है.

ऑटो सेक्टर को मिलेगा बूम, सियाम ने बताया जीएसटी कटौती का असर

45 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक सस्ती होंगी कारें, 22 सितंबर से बदल जाएगा कारों का प्राइस गेम

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel