15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Fact Check: तस्वीर असली है या नकली, बतायेगा गूगल

Google, image check, fake video, fact checking tool, fact check, technology, tech news, News : सर्च इंजन गूगल ने फेक इमेज की पहचान के लिए फैक्ट चेक मार्कर जोड़ा है, जो गूगल सर्च रिजल्ट वाली इमेज के साथ दिखेगा. गूगल ने ऐलान किया कि उसकी तरफ से भ्रामक फोटो और वीडियो की पहचान के लिए इमेज सर्च टूल शुरू किया गया है. यह टूल फेक फोटो की पहचान करके उनकी लेबलिंग करेगा. गूगल पर इमेज सर्च करने पर फोटो के नीचे एक फैक्ट चेक लेबल नजर आयेगा, जो फोटो के नीचे थंबनेल के तौर पर दिखेगा.

Google, Image check, Fake image, fake video : सर्च इंजन गूगल ने फेक इमेज की पहचान के लिए फैक्ट चेक मार्कर जोड़ा है, जो गूगल सर्च रिजल्ट वाली इमेज के साथ दिखेगा.

गूगल ने ऐलान किया कि उसकी तरफ से भ्रामक फोटो और वीडियो की पहचान के लिए इमेज सर्च टूल शुरू किया गया है. यह टूल फेक फोटो की पहचान करके उनकी लेबलिंग करेगा. गूगल पर इमेज सर्च करने पर फोटो के नीचे एक फैक्ट चेक लेबल नजर आयेगा, जो फोटो के नीचे थंबनेल के तौर पर दिखेगा.

यह लेबल इमेज और वीडियो के वेब पेज के नीचे दिखेगा. यह फैक्ट चेक न सिर्फ इमेज, बल्कि किसी आर्टिकल इमेज का फैक्ट चेक करेगा. फैक्ट चेक में इमेज के सोर्स से लेकर उसकी पूरी जानकारी मिलेगी.

Also Read: Google Maps पर अब अमिताभ बच्चन आपको दिखाएंगे ‘सही रास्ता’

बताते चलें कि मास इंटरनेट पेनेट्रेशन के इस दौर में ऑनलाइन फर्जीवाड़ा काफी बढ़ गया है. इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए कई बार एडिटेड इमेज का सहारा लिया जाता है. गूगल का यह हालिया कदम इसी दिशा में उठाया गया है.

कैलिफॉर्निया की कंपनी द माउंटेन व्यू इस फैक्ट चेक लेबल का इस्तेमाल कई सालों से मेन सर्च रिजल्ट में करती रही है. इसके साथ ही, वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब के सर्च रिजल्ट में भी इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है.

गूगल ने कहा कि सर्च रिजल्ट के फैक्ट की जांच हर दिन 11 मिलियन से अधिक बार होती है. गूगल के प्रोडक्ट मैनेजर हैरिस कॉहन ने कहा कि दुनियाभर में फोटो और वीडियो जानकारी का अहम स्रोत हैं. लेकिन गलत विजुअल्स की वजह से अब लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. इमेज ओरिजिन को लेकर फोटो की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel