19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपनीय रिपोर्ट लीक हुई, तो Google ने CCI को कोर्ट में घसीटा, जानें पूरा मामला

google drags cci to delhi high court: गूगल ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसका मकसद सीसीआई की जांच शाखा को मिली किसी भी गोपनीय जानकारी को गैरकानूनी रूप से बाहर आने से रोकना है.

नयी दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी विश्व की सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में शुमार गूगल (Google) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को कोर्ट में घसीट लिया है. गूगल ने कहा है कि सीसीआई द्वारा उसके खिलाफ की गयी जांच की गोपनीय रिपोर्ट के लीक होने के खिलाफ उसने दिल्ली हाइकोर्ट में अपील की है.

गूगल ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसका मकसद सीसीआई की जांच शाखा को मिली किसी भी गोपनीय जानकारी को गैरकानूनी रूप से बाहर आने से रोकना है. गूगल ने कहा कि उसे अभी तक यह गोपनीय रिपोर्ट नहीं मिली है.

प्रौद्योगिकी कंपनी ने आगे कहा, ‘गूगल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर कर इस मामले के समाधान की मांग की है और विशेष रूप से भरोसे के उल्लंघन पर आपत्ति जतायी, जिससे गूगल और उसके सहयोगियों को नुकसान पहुंच सकता है.’

Also Read: गूगल पे पर आधार और बैंकिंग सूचनाओं का अनधिकृत इस्तेमाल का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट ने UIDAI और RBI से मांगा जवाब

पिछले हफ्ते आयी रिपोर्टों में कहा गया था कि सीसीआई की जांच शाखा के महानिदेशक ने पाया है कि एंड्रॉयड के संबंध में गूगल अनुचित व्यावसायिक प्रथाओं में शामिल है. गूगल ने कहा, ‘हम इस बात से बहुत चिंतित हैं कि महानिदेशक की रिपोर्ट, जिसमें हमारे एक चालू मामले की गोपनीय जानकारी शामिल है, सीसीआई के पास से मीडिया में लीक हो गयी.’

गूगल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘गोपनीय जानकारी की रक्षा करना किसी भी सरकारी जांच के लिए बुनियादी जरूरत है और हम आगे किसी भी गैरकानूनी खुलासे को रोकने के अपने कानूनी अधिकार का पालन कर रहे हैं.’

Also Read: गूगल प्ले पर 19 हजार से ज्यादा ऐप हैं असुरक्षित, बेहद निजी जानकारियां हो सकती है सार्वजनिक

प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने जांच में पूरी तरह से सहयोग किया और पूरी जांच प्रक्रिया में गोपनीयता बनाये रखी. प्रवक्ता ने कहा, ‘हम उन संस्थानों से समान स्तर की गोपनीयता की उम्मीद करते हैं, जिनसे हम जुड़े हुए हैं.’

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel