10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Google Doodle Today: सुभद्रा कुमारी चौहान की 117वीं जयंती पर गूगल ने बनाया खास डूडल, जानें

Google Doodle, Subhadra Kumari Chauhan: गूगल ने आज यानी 16 अगस्त को हिंदी की लोकप्रिय कवयित्री और भारत की पहली महिला सत्याग्रही सुभद्रा कुमारी चौहान की 117वीं जयंती पर खास डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. उन्होंने ही झांसी की रानी (Jhansi Ki Rani) कविता लिखी थी.

Google Doodle, Subhadra Kumari Chauhan: गूगल ने आज यानी 16 अगस्त को हिंदी की लोकप्रिय कवयित्री और भारत की पहली महिला सत्याग्रही सुभद्रा कुमारी चौहान की 117वीं जयंती पर खास डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. हिंदी की जानी-मानी लोकप्रिय कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान ने ही झांसी की रानी (Jhansi Ki Rani) कविता लिखी थी.

आज के गूगल डूडल में सुभद्रा कुमारी चौहान साड़ी पहने और कागज-कलम के साथ नजर आ रही हैं. डूडल पर क्लिक करने पर सुभद्रा कुमारी चौहान से जुड़ा वेब पेज खुल रहा है. सर्च इंजन गूगल (Google) हर खास मौके पर डूडल (Doodle) बनाता है. डूडल में सुभद्र कुमारी चौहान साड़ी पहले कलम और कागज के साथ नजर आ रही है. बता दें कि इस डूडल को न्यूजीलैंड की आर्टिस्ट प्रभा माल्या ने तैयार किया है.

सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म आज ही के दिन 1904 में उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के पास निहालपुर गांव में हुआ था. सुभद्रा कुमारी चौहान की पहली कविता सिर्फ नौ साल की उम्र में ही प्रकाशित हो गई थी. उनकी हिंदी कविता ‘झांसी की रानी’ बहुत मशहूर है. सुभद्रा कुमारी चौहान ने कई राष्ट्रवादी आंदोलन में हिस्सा लिया, जिसकी वजह से उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा. उन्होंने सत्याग्रहियों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई कविताएं भी लिखी थीं.

Also Read: Google पर जिसे 5000% ज्यादा सर्च किया गया, ऐसी क्या चीज है FAANG

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel