23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Doodle Today: गूगल ने डूडल बनाकर साल के आखिरी दिन को किया सेलिब्रेट, खुद देखें

आज साल का आखिरी दिन है ऐसे में गूगल ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए प्लैटफॉर्म पर एक डूडल जारी किया. इस डूडल में आपको लाइट्स और पटाखे देखने को मिलेंगे और वहीं इस डूडल के बीच में आपको 2022 भी लिखा हुआ दिखाई देगा.

Google Doodle Today: आज साल 2022 की आखिरी सुबह है और कल से नए साल की शुरुआत होने वाली है. आज लोग साल के इस आखिरी दिन को सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रोग्राम और पार्टी ऑर्गनाइज करते हैं. ऐसे में Google ने भी साल के इस आखिरी दिन को सेलिब्रेट करते हुए प्लैटफॉर्म पर एक Doodle भी जारी किया है. यह डूडल साल के आखिरी दिन को सेलिब्रेट करने के लिए और इसे अलविदा कहने के लिए बनाया गया है. आप अगर चाहें तो इस डूडल को ब्राउजर सर्च इंजन पर Google.Com पर सर्च करके देख सकते हैं. चलिए जानते हैं इस डूडल के बारे में विस्तार से जानते हैं.

New Year Eve Doodle में क्या है खास

गूगल पर बनाया गया यह डूडल दिखने में बेहद ही खूबसरत लगता है. इस डूडल को काफी अच्छी तरह से सजाया है और उसे काफी आकर्षक भी बनाया है. इस डूडल को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको बिलकुल ही अलग अंदाज में Google लिखा हुआ दिखाई देगा. इसमें Google का G नीले रंग में लिखा हुआ और O लाल रंग से लिखा हुआ दिखाई देगा. इन्हें देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे कि इन्हें किसी हरे रंग के तार से लटकाया गया है और यह दिखने में भी काफी हद तक एक इलेक्ट्रिक बल्ब की तरह दिखेगा.

वहीं डूडल का दूसरा O काफी बड़े फॉर्मेट में लिखा हुआ है जिसके बीच में आपको 2022 भी लिखा हुआ दिखाई दे रहा है. 2022 को पर्पल कलर में लिखा गया है और इस बैकग्राउंड भी पीले रंग का है. वहीं इसके अंकों के बीच आपको आंख और नाक भी बनाया गया है जो इसे एक स्माइली का इफेक्ट देखने को मिलेगा. इसके बाद वाले G को नीले रंग और L को हरे रंग में और E को हरे रंग में लिखा गया है और यह दिखने में एक बल्ब की तरह लगता है. इस डूडल में आपको एक हरे रंग का वायर भी देखने को मिल जाएगा जिससे ये सभी शब्द लटकाये गए हैं.

Click करते ही दिखेगा गजब का एनीमेशन

इस संयमशन को देखने के लिए आपको सबसे पहले ब्रॉउजर पर Google.Com टाइप करना पड़ेगा. उसके बाद आपको प्लैटफॉर्म पर यह खास डूडल दिखाई देगा. आप जैसे ही इस डूडल पर क्लिक करेंगे आपके स्क्रीन पर ढेर सारे रंग बिरंगे पेपर के टुकड़े गिरते दिखाई देंगे और स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा. इस पेज में आपको इस खास Google Doodle से जुड़ी खबरें दिखाई देंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें