13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GoodWill: यह रैंसमवेयर गरीबों को कपड़े दिलाने, बच्चों को पिज्जा खिलाने पर वापस करता है डेटा

भारत में एक ऐसे नये रैंसमवेयर का पता चला है, जो उसके शिकार बने लोगों से गरीबों के लिए नये कपड़ों, बच्चों के लिए महंगे पिज्जा और अत्यंत आवश्यक चिकित्सा सुविधा की बाट जोह रहे लोगों को वित्तीय मदद के रूप में दान देने की गुजारिश करता है.

GoodWill Ransomware: भारत में एक ऐसे नये रैंसमवेयर का पता चला है, जो उसके शिकार बने लोगों से गरीबों के लिए नये कपड़ों, बच्चों के लिए महंगे पिज्जा और अत्यंत आवश्यक चिकित्सा सुविधा की बाट जोह रहे लोगों को वित्तीय मदद के रूप में दान देने की गुजारिश करता है.

कितना खतरनाक है यह?

डिजिटल जोखिम को आंकने वाली कंपनी क्लाउडसेक ने बताया कि ‘गुडविल रैंसमवेयर’ की चपेट में आने के बाद कंपनी के डेटा को अस्थायी नुकसान के साथ स्थायी नुकसान भी हो सकता है और कंपनी के परिचालन पर भी इसका असर पड़ सकता है, परिचालन बंद होने से राजस्व घाटा भी उठाना पड़ सकता है.

सामाजिक न्याय को बढ़ावा!

क्लाउडसेक ने एक रिपोर्ट में कहा, गुडविल रैंसमवेयर की पहचान क्लाउडसेक के अनुसंधानकर्ताओं ने मार्च 2022 में की थी. खतरा पैदा करने वाले इस समूह के नाम से ही पता चलता है कि इसके संचालनकर्ता कथित तौर पर सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए इस रैंसमवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हैं. गुडविल रैंसमवेयर दस्तावेज, फोटो, वीडियो, डेटाबेस और महत्वपूर्ण फाइलों तक पहुंच को रोक देता है.

Also Read: Cyber Attack : 2021 में 78% भारतीय कंपनियां बनी रैन्समवेयर का शिकार, चौंकानेवाली है रिपोर्ट

डेटा वापस पाने के लिए क्या करना होता है?

रिपोर्ट के मुताबिक, अपने डेटा को वापस पाने के लिए पीड़ित तीन सामाजिक गतिविधियां करते हैं, जैसे कि बेघरों को नये कपड़े दिलवाना और इसे रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डालना, वंचित वर्ग के पांच बच्चों को डॉमिनोज, पिज्जा हट या केएफसी ले जाना और इस गतिविधि की भी तस्वीर, वीडियो आदि सोशल मीडिया पर डालना और जरूरतमंदों को नजदीक के अस्पतालों में वित्तीय मदद देना और इनका ऑडियो रिकॉर्ड करना.

अच्छा इंसान बनानेवाला रैंसमवेयर!

रैंसमवेयर को लेकर आयी इस रिपोर्ट में बताया गया कि ये तीनों गतिविधियां पूरी होने के बाद पीड़ित शिकार से सोशल मीडिया पर यह लिखने को कहा जाता है कि गुडविल नाम के रैंसमवेयर का पीड़ित बनने के बाद वे किस तरह एक अच्छे इंसान बन गए. रिपोर्ट के मुताबिक, अनुसंधानकर्ताओं ने ई-मेल पते के जरिये पता लगाया कि ये भारत की एक आईटी सुरक्षा समाधान एवं सेवा कंपनी का काम है. (इनपुट – भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें