19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FASTag के नियमों में 1 August से हुआ बड़ा बदलाव, अनदेखी करने पर गाड़ी हो जाएगी ब्लैकलिस्ट

Fastag के नियमों आज से बड़ा बदलाव हुआ है जिसकी अनदेखी करना आपको भारी पड़ सकता है. अगर आपका Fastag Account 3 से 5 साल से ज्यादा है तो आपको KYC अपडेट कराना अनिवार्य है, NHAI ने इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं जिन्हे पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है.

New FASTag rules effective August 1: अगर आप नेशनल या स्टेट हाईवे पर सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. 1 अगस्त यानी आज से फास्टैग (Fastag) के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है. अगर आप भी टोल प्लाज़ा (Toll Plaza) में होनी वाली परेशानी से बचना चाहते हैं तो आगे बताए गए बातों को ध्यान से पढ़ें अन्यथा फास्टैग अकाउंट ( Fastag Account) ब्लैकलिस्ट हो सकता है.

New FASTag rules: KYC को करें अपडेट

फास्टैग (Fastag) उपयोगकर्ता को सबसे पहले KYC (Know Your Customer) को अपडेट करना होगा. ऐसा उन फास्टैग उपयोगकर्ता को करना होगा जिन फास्टैग अकाउंट्स को पांच साल या उससे अधिक समय हो चुका है, ऐसी स्थिति में उन्हें फास्टैग को बदलवाना या अपडेट करवाना जरूरी है. ये निर्देश NHAI भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से जारी किया गया है, फास्टैग अपडेट या बदलवाने के लिए अकाउंट की इंश्योरेंस डेट की जांच करनी होगी और आवश्यकता पड़ने पर NHAIसे इसे बदलवाना होगा.

Also Read: Ratan Tata की इस SUV के सामने MG ZS EV और XUV400 की बोलती हो जाएगी बंद!

New FASTag Account: अकाउंट हो सकता है ब्लैकलिस्ट

जो वाहन मालिक तीन सालों से फास्टैग अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं वे फास्टैग सेवा के माध्यम से 31 अक्टूबर KYC करवा सकते हैं. मगर ये ध्यान रहे कि अगर 1 अगस्त तक KYC पूरा नहीं हुआ तो उन फास्टैग अकाउंट का KYC प्रोसेस पूरा नहीं हुआ तो उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

New FASTag rules: नए वाहन मालिकों के लिए क्या हैं निर्देश

जो भी लोग 1 अगस्त 2024 से लेकर आने वाले दिनों में वाहन खरीदेंगे, उन्हें 3 महीने के अंदर अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट करना होगा. NHAI ने यह भी निर्देश जारी किया है कि जिन गाड़ियों में FASTag नहीं लगा है, उन्हें टोल प्लाजा पर दोगुना टोल टैक्स देना होगा. ये बदलाव टोल प्लाजा पर देरी और परेशानी कम करने के लिए किए जा रहे हैं. साथ ही FASTag को गाड़ी के सही स्थान पर चिपकाना भी बेहद जरूरी है.

Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पेट्रोल बाइक से आजादी, 77 शहरों में बंपर बिक्री

Also Read: 1 August 2024 Rule Change: गूगल और फास्टैग यूजर्स ध्यान दें, आज से बदल रहे ये नियम, आपके लिए जानना है जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें