27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata की इस SUV के सामने MG ZS EV और XUV400 की बोलती हो जाएगी बंद!

7 अगस्त को लॉन्च होने वाली Tata Curvv EV का मुकाबला MG ZS EV और Mahindra XUV400 से होगा, मगर Curvv EV में मौजूद कई शानदार फीचर्स इन दोनों Electric SUVs में मिसिंग है, आइये देखते हैं Curvv EV के आगे MG ZS EV और Mahindra XUV400 कहां टिकती है.

Tata की मोस्ट अवेटेड SUV Coupe, Curvv ICE और Curvv EV आने वाली 7 अगस्त को लॉन्च होने वाली है. ये टाटा की पांचवीं इलेक्ट्रिक कार होगी जो शानदार डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स से लैस होगी. मगर इस एसयूवी का मुकाबला लॉन्च के बाद MG ZS EV और Mahindra XUV400 से होगी जो पहले से मार्केट में स्थापित हैं. ऐसे में क्या Ratan Tata की Tata Curvv EV इन दोनों EVs को टक्कर दे पाएगी? आइये जानते हैं.

Tata Curvv EV: फीचर्स

लॉन्च से पहले जो जानकारियां सामने आयीं है इसमें Tata Curvv EV के इंटीरियर की खासियत के बारे में बताया गया है. इसमें में फीचर के रूप में आर्केड.ईवी ऐप सूट से लैस 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, जेबीएल साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और टच-बेस्ड एचवीएसी पैनल शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें जेस्चर कंट्रोल के साथ पावर्ड टेल गेट जैसी फीचर मौजूद होंगे

Curvv EV Vs MG ZS EV

Curvv EV की तुलना अगर MG ZS EV से की जाए तो ZS EV में कर्व के मुकाबले बहुत काम फीचर मिलते हैं . इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और LED टेल-लाइट्स हैं, लेकिन इसमें कनेक्टिंग लाइट बार नहीं हैं. ZS EV में पावर्ड ड्राइवर सीट है, लेकिन वेंटिलेशन नहीं है. इसमें एम्बिएंट लाइटिंग, सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स, पावर्ड टेल गेट और रियर सीट रिक्लाइन फंक्शन भी नहीं है.

हालाँकि दोनों मॉडल ADAS सूट के साथ आते हैं, लेकिन ZS EV में लेन फॉलोइंग असिस्ट या रियर कोलिजन वार्निंग फीचर शामिल नहीं हैं. जेडएस ईवी की कीमत 18.98 लाख रुपये से 25.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो कर्व ईवी की कीमत के समान होने की उम्मीद है.

Curvv EV Vs Mahindra XUV400

वहीं अगर बात करें Mahindra XUV400 की तो ये भी Curvv के सामने फीकी नजर आती है. Curvv के दोनों सिरों पर कनेक्टिंग एलईडी लाइट बार हैं जो चार्जिंग इंडिकेटर के रूप में काम करते हैं और वेलकम और गुडबाय एनिमेशन प्रदान करते हैं. अन्य हाइलाइट्स में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, बड़े 18-इंच एलॉय व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर मैप-व्यू, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर सीट रिक्लाइन फंक्शन, पावर्ड टेल गेट और ADAS सूट शामिल हैं.

XUV400 में V2V और V2L क्षमताएं और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के लिए पैडल शिफ्टर्स की कमी है. इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से लेकर 19.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसके व्यापक फीचर सेट को देखते हुए, Curvv EV में XUV400 की तुलना में अधिक प्रीमियम पोजिशनिंग होने की उम्मीद है.

Also Read: Raksha Bandhan: इस राखी पर बहन को गिफ्ट कर सकते हैं ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें प्राइस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें