10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक ने पेश किया वॉयस और वीडियो कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, …जानें और क्या मिली सुविधा?

Facebook, End-to-end encryption, Facebook Messenger : फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और गोपनीयता बढ़ाने को लेकर मैसेंजर पर वॉयस और वीडियो कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पेश किया है.

फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और गोपनीयता बढ़ाने को लेकर मैसेंजर पर वॉयस और वीडियो कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पेश किया है. हालांकि, ‘गुप्त बातचीत’ मोड को सक्रिय करने पर कई सुविधाएं अक्षम हो जायेंगी.

ब्लॉग पोस्ट में फेसबुक ने नये अपडेट के साथ घोषणा की है. फेसबुक ने कहा है कि मैसेंजर पर एक दिन में 150 मिलियन से अधिक वीडियो कॉल किये जाते हैं. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर को सबसे पहले साल 2016 में फेसबुक के मैसेंजर ऐप में रोल आउट किया गया था.

कंपनी ने अब मैसेंजर में एक गायब संदेश सुविधा जोड़ दी है. इस सुविधा के तहत संदेशों को एक निश्चित समय पर गायब होने के लिए शेड्यूल किया जा सकता है. यह पांच सेकंड से 24 घंटे के बीच कभी भी शेड्यूल किया जा सकता है.

कंपनी ने कहा है कि मैसेंजर में नये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ग्रुप चैट और कॉल जल्द ही जारी किये जायेंगे. इंटरनेट पर उपयोगकर्ताओं की डेटा गोपनीयता की बढ़ती चिंताओं को लेकर कई अन्य कॉलिंग एप्लिकेशन में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड कॉल सुविधाएं भी हैं.

साथ ही उपयोगकर्ताओं द्वारा डिलीवरी नियंत्रण भी दिया गया है, जिससे उपयोगकर्ता तय कर सकेंगे कि कौन उनकी चैट सूची तक पहुंच सकता है. फोल्डर का अनुरोध कर सकता है. साथ ही कौन उन्हें संदेश नहीं भेज सकता है.

पहले, गुप्त बातचीत केवल निजी उपयोगकर्ताओं के बीच होती थी. लेकिन, फेसबुक का कहना है कि आनेवाले हफ्तों में यह बदल जायेगा. अब आपके संदेशों को सर्वर द्वारा भी नहीं देखा जा सकता है, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सेवा सक्रिय होने पर आपके संदेश को संभालता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें