17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk ने किया ऐलान, Twitter चलाने के लिए अब लगेंगे पैसे, जानें पूरी बात

Twitter Paid Subscription: एलन मस्क ने ऐलान किया है कि ट्विटर चलाने के लिए अब चार्ज देना होगा. जानें पूरी बात...

Elon Musk Tweet, Twitter No More Free: अब ट्विटर चलाने के लिए पैसे देने होंगे. जी हां, एलन मस्क ने ऐलान किया है कि ट्विटर चलाने के लिए अब चार्ज देना होगा. हालांकि ट्विटर सभी यूजर्स से चार्ज नहीं लेगा. एलन मस्क ने साफ किया है आम यूजर्स को पहले की ही तरह ट्विटर चलाने के लिए पैसे नहीं देने होंगे. वहीं, सरकारी ट्विटर हैंडल और कमर्शियल ट्विटर हैंडल को चार्ज देना होगा. यह बात फिलहाल तय नहीं हो पायी है कि सरकारी और कमर्शियल ट्विटर हैंडल को मंथली या फिर सालाना कितना चार्ज देना होगा? इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके साथ ही, ट्विटर की तरफ से पेड सब्स्क्रिप्शन के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.

एलन मस्क ट्विटर के नये मालिक

एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले ही ट्विटर प्लैटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. एलन मस्क की तरफ से ट्विटर को ज्यादा लोकतांत्रिक प्लैटफॉर्म बनाने का दावा किया जा रहा है. साथ ही, ट्विटर बोर्ड में बदलाव के संकेत दिये हैं. इसके साथ ही बता दें कि एलन मस्क ट्विटर की ब्लू (Twitter Blue) प्रीमियम सर्विस के समर्थक रहे हैं. ट्विटर ब्लू प्रीमियम ट्विटर की पेड सर्विस है. इसमें ट्विटर की तरफ से कुछ मंथली और सालाना चार्ज के बाद एक्सक्लूसिव कंटेंट का ऐक्सेस दिया जाता है. साथ ही यह सर्विस ऐड फ्री होती है. जून 2021 में लॉन्च की गई यह सर्विस संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू हो चुकी है और इसके लिए यूजर्स से 2.99 डॉलर प्रतिमाह चार्ज वसूला जा रहा है.

Also Read: Twitter को ट्रांसफॉर्म करने के लिए एलन मस्क ने बनाया है ये प्लान, आप भी जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें