25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में कार खरीदने का सपना अब होगा साकार, बाजार में ऑफरों की भरमार

वाहनों की प्री-बुकिंग को देखते हुए रांची डीलरों का कहना है कि इस बार बाजार में लगभग 20 प्रतिशत ग्रोथ की संभावना है. पिछली बार फेस्टिव सीजन की तुलना में वाहनों की सप्लाई ठीक होने के कारण डीलरों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है. पिछली बार सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सप्लाई बेपटरी हो गयी थी.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कार बाजार में फेस्टिव सीजन और खासकर नवरात्र और दुर्गापूजा का उल्लास दिखना शुरू हो गया है. हर चेहरे पर उत्साह दिख रहा है. राजधानी के लोग अपनी मनपसंद की चीजों की खरीदारी करने में जुट गए हैं. खासकर, त्योहारों के दौरान नई गाड़ी की डिलीवरी कराने के लिए लोग अभी से अपनी कार और मोटरसाइकिलों की बुकिंग करा रहे हैं. इसके लिए एक्स-शोरूम और वाहन निर्माता कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइटों पर पितृपक्ष के दौरान ही प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. इससे कार बाजार में तेजी देखी जा रही है. उधर, ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियों की ओर से आकर्षक फेस्टिव ऑफर भी दिए जा रहे हैं. साथ ही, बाजार में बेहतरीन फीचर्स वाली कारों की डिमांड भी काफी बढ़ गई है. पेट्रोल-डीजल की बात कौन करे, इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन के भी कई मॉडल भी खरीदारों को अपनी ओर से आकर्षित कर रहे हैं. इन वाहनों पर कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. कुछ लोगों को नवरात्र में कार चाहिए, तो कुछ लोगों को धनतेरस और छठ पूजा तक अपनी ड्रीम कार चाहिए. वाहनों की वेटिंग को देखते हुए हर कोई अपने मनपसंद समय पर कार लेना चाह रहा है.

रांची में कारों की एडवांस बुकिंग

सबसे बड़ी बात यह है कि फेस्टिव सीजन में आकर्षक ऑफर को देखते हुए कारों की एडवांस बुकिंग कराई जा रही है. ग्राहक अलग-अलग मॉडल को पसंद कर रहे हैं. हुंडई में एक्स्टर, क्रेटा, वेन्यू, तो टाटा मोटर्स में नेक्सॉन और पंच को अधिक पसंद किया जा रहा है, जबकि मारुति सुजुकी में ब्रेजा, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा सबकी पसंद है. वहीं, छोटे परिवार वाले और पहली बार कार खरीदने वाले लोग वैगन-आर, के-10 और सेलेरियो को ज्यादा लाइक कर रहे हैं.

फ्री में दिए जा रहे सोने-चांदी के सिक्के

इतना ही नहीं, ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए विभिन्न कार कंपनियों ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए ऑफरों की बारिश कर दी है. कार की बुकिंग कराने पर सोने और चांदी के सिक्के के साथ-साथ चार पहिया वाहनों की खरीदारी करने के दौरान दो पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी दिखाने पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. कंज्यूमर को ऑफर के 10,000 से लेकर 35,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है.

आकर्षक ब्याज दर पर बैंक और फाइनांस कंपनियों से मिल रहा लोन

लोगों की ड्रीम कार का सपना पूरा करने के लिए बैंक और फाइनांस कंपनियां भी पीछे नहीं है. हर कोई आकर्षक ब्याज दर पर ड्रीम कार खरीदने के लिए ग्राहकों को लोन देने में जुटा है. लोग भी दो से तीन बैंक की ब्याज दर के बारे में पता करने के बाद ही वाहनों का फाइनांस करा रहे हैं. वेटिंग पीरियड को देखते हुए हर कोई वाहनों की जल्दी बुकिंग कराने में जुटा है. अब भी कई ऐसे वाहन हैं, जिन पर वेटिंग पीरियड दो महीने से लेकर एक साल तक है.

20 प्रतिशत ग्रोथ की है संभावना

वाहनों की प्री-बुकिंग को देखते हुए रांची डीलरों का कहना है कि इस बार बाजार में लगभग 20 प्रतिशत ग्रोथ की संभावना है. पिछली बार फेस्टिव सीजन की तुलना में वाहनों की सप्लाई ठीक होने के कारण डीलरों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है. पिछली बार सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सप्लाई बेपटरी हो गई थी.

ग्राहक का इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पर भी लोग जोर दे रहे हैं. यही कारण है कि अधिकतर कंपनियां भी अब इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के नये-नये मॉडल बाजार में उतार रही हैं. इलेक्ट्रिकल व्हीकल की विभिन्न कंपनियों में बीएमडब्ल्यू, हुंडई, किया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमजी मोटर, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर, वोल्वो ऑटो आदि शामिल हैं.

Also Read: Explainer: अमिताभ बच्चन से लेकर MS धोनी तक इन 8 हस्तियों के पास है विंटेज कार, पढ़ें रिपोर्ट

कुल बिक्री में एसयूवी की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी

फेस्टिव सीजन के दौरान रांची में एसयूवी की डिमांड काफी बढ़ गई है. वाहनों की कुल बिक्री में एसयूवी की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत बताई जा रही है, जबकि अन्य 50 प्रतिशत हिस्सेदारी में सेडान, हैचबैक, कॉम्पैक्ट एसयूवी आदि वाहन शामिल हैं. एसयूवी में खास कर आठ लाख से 16 लाख रुपये की रेंज की अधिक मांग है.

Also Read: वर्ल्ड कप के हर मैच में नजर आएगी Magnite Kuro, निसान मोटर्स ने ICC से मिलाया हाथ

कार की खरीदारी से पहले इस ध्यान देना जरूरी

कार की खरीदारी से पहले कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सबसे पहले बजट तय कर लें. अपनी जरूरतों का भी आकलन करें. हर वाहन निर्माताओं की कारों में अलग-अलग विशेषताएं होती हैं. अपनी पसंद और बजट के अनुसार ब्रांड तय कर लें. इन सबके साथ सबसे जरूरी सेफ्टी रेटिंग भी है. आपकी कार कितनी सुरक्षित है, यह आप ग्लोबल एनसीएपी से मिली रेटिंग से पता लगा सकते हैं. सुरक्षा रेटिंग के साथ सेफ्टी फीचर्स के बारे में भी जान लें. यह आपके और परिवार के लिए बेहद जरूरी है. यदि आप लोन पर वाहन लेना चाहते हैं, तो अलग-अलग बैंकों के साथ-साथ फाइनांस कंपनियों की ब्याज दर और नियमों के बारे में जरूर जान लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें