दिल्ली के प्रीत विहार में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी. घटना के वीडियोज सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. एक महिला ने नई महिंद्रा थार (Mahindra THAR) की डिलीवरी के दौरान पारंपरिक पूजा करते हुए गलती से एक्सीलेरेटर दबा दिया, जिससे कार शोरूम की पहली मंजिल से सीधे फुटपाथ पर जा गिरी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन यह घटना चर्चा का विषय बन गई.
नई थार की डिलीवरी के दौरान हुआ हादसा
8 सितंबर की शाम करीब 5 बजे, निर्माण विहार स्थित महिंद्रा शोरूम में प्रदीप और उनकी पत्नी मणि पवार अपनी नई थार रॉक्स कार की डिलीवरी लेने पहुंचे थे. शोरूम की पहली मंजिल पर खड़ी कार में सेल्समैन विकास फीचर्स समझा रहे थे. तभी मणि पवार ने पूजा के लिए कार को नींबू पर चढ़ाने की कोशिश की और गलती से एक्सीलेरेटर तेज दबा दिया.
बेहद दुखद खबर है। pic.twitter.com/Uu8aQsjo5M
— अश्विनी सोनी (@Ramraajya) September 9, 2025
शीशे तोड़ते हुए नीचे गिरी SUV
तेज गति से आगे बढ़ी थार SUV शोरूम की कांच की दीवार तोड़ते हुए सीधे नीचे फुटपाथ पर जा गिरी. हादसे के वक्त कार में प्रदीप, मणि और सेल्समैन विकास मौजूद थे. कार पलट गई लेकिन एयरबैग खुलने से सभी सुरक्षित रहे. उन्हें पास के मलिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
पुलिस ने दी जानकारी, कोई शिकायत नहीं
प्रीत विहार थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अभिषेक धनिया ने बताया कि यह हादसा पूजा के दौरान हुआ और किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. एक मेडिकल लीगल केस (MLC) जरूर दर्ज किया गया है. पुलिस ने पुष्टि की कि कार की डिलीवरी के तुरंत बाद यह दुर्घटना हुई.
वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर चर्चा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पलटी हुई थार और पहली मंजिल पर टूटा हुआ शीशा साफ देखा जा सकता है. लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं तो कुछ ड्राइविंग ट्रेनिंग की कमी मान रहे हैं.
हादसे से सीख: सुरक्षा और सावधानी जरूरी
यह घटना एक बड़ा सबक है कि नई कार की डिलीवरी के दौरान पूजा या कोई भी रस्म करते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. वाहन स्टार्ट करने से पहले सुरक्षा उपायों की जानकारी लेना और प्रशिक्षित व्यक्ति की निगरानी में वाहन चलाना बेहद जरूरी है.
Mahindra और Renault की कारें 1.56 लाख रुपये तक हुईं सस्ती, GST कटौती का बड़ा असर
Alto से लेकर Thar तक, GST रेट बदलने से कौन सी कार हुई कितनी सस्ती?

