13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai Creta का सस्ता वेरिएंट SX Executive लॉन्च, जानें क्या कुछ बदला और क्या है नया

New Hyundai Creta SX Executive Launch, Price, Specifications: दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी क्रेटा (Creta SUV) का सस्ता वेरिएंट Hyundai Creta SX Executive भारत में लॉन्च किया है. क्रेटा के इस वेरिएंट को कंपनी ने वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. कंपनी ने इसे क्रेटा एसएक्स के बराबर ही रखा है और इसकी कीमत 13.18 लाख रुपये और 14.18 लाख रुपये के बीच है. वहीं, मौजूदा SX वेरिएंट की कीमत 13.97 लाख रुपये से शुरू होती है.

New Hyundai Creta SX Executive Launch, Price, Specifications: दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी क्रेटा (Creta SUV) का सस्ता वेरिएंट Hyundai Creta SX Executive भारत में लॉन्च किया है. क्रेटा के इस वेरिएंट को कंपनी ने वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. कंपनी ने इसे क्रेटा एसएक्स के बराबर ही रखा है और इसकी कीमत 13.18 लाख रुपये और 14.18 लाख रुपये के बीच है. वहीं, मौजूदा SX वेरिएंट की कीमत 13.97 लाख रुपये से शुरू होती है.

Hyundai Creta SX Executive इंजन और पावर

Creta का एक नया SX Executive ट्रिम पेट्रोल मॉडल और ह्युंडई क्रेटा डीजल मॉडल दोनों के लिए सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उतारा गया है. नयी ह्युंडई क्रेटा के इंजन की बात करें, तो इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता वाले डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसका पेट्रोल इंजन 115PS की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, डीजल इंजन 115PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Also Read: Hyundai Alcazar का खत्म हुआ इंतजार, जानिए कैसा है Creta का 7-सीटर अवतार
ह्युंडई की सस्ती क्रेटा में क्या कुछ बदला?

Hyundai Creta SX Executive वेरिएंट में कंपनी ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, लेकिन इसमें कुछ खास फीचर्स जरूर मिलते हैं. SX वेरिएंट के मुकाबले इसमें से कुछ फीचर्स कम कर दिये गए हैं. ह्युंडई क्रेटा के किफायती वेरिएंट में फैक्ट्री फिटेड म्यूजिक सिस्टम, ड्राइवर रियर व्यू मिरर मॉनिटर, वॉयस रिकग्निशन, साउंड सिस्टम, क्रोम डोर हैंडल और अलार्म जैसे फीचर्स हटा दिये गए हैं. वहीं, कंपनी ने इसमें शार्क फिन एंटेना, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ माइक जैसे फीचर्स को बरकरार रखा है.

New Hyundai Creta के फीचर्स

नयी ह्युंडई क्रेटा एसएक्स एक्जीक्यूटिव वेरिएंट के खास फीचर्स की बात करें, तो इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, पैनॉरैमिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 8-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिये गए हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट, रियर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

Also Read: Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी मिड साइज SUV लॉन्च करेगी Maruti Suzuki, जानें डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें