27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hyundai Creta N Line में में क्या है खास, खरीदने से पहले यहां पाएं पूरी जानकारी

Hyundai Creta N Line के लॉन्च होते ही बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठने लगे कि हुंडई क्रेटा के होते हुए आखिर N Line की क्या जरूरत थी, आज हम आपको बताएंगे की Hyundai Creta N Line कैसे Creta से अलग है और इसमें क्या समानता है.

Hyundai Creta N Line: में में क्या है खास, खरीदने से पहले यहां पाएं पूरी जानकारी: पिछले कुछ सालों में मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में जबरदस्त उछाल आया है, और हुंडई क्रेटा इस रेस में सबसे आगे रही है. 2015 में लॉन्च होने के बाद से आज लाखों की संख्या में क्रेटा भारतीय सड़कों पर दौड़ रही है, और हर महीने हजारों और जुड़ती जा रही हैं. रेगुलर क्रेटा कई सारी खूबियां तो देता है, लेकिन इसमें एक चीज़ की कमी है – कुछ अलग दिखने का फील. तो अगर आप भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं, लेकिन क्रेटा के फायदे भी नहीं छोड़ना चाहते, तो आपके लिए हुंडई क्रेटा एन लाइन का विकल्प मौजूद है.

Also Read: बड़े परिवार का बड़ा हमसफर…एक साथ 14 लोगों को लेकर चलती है Force की ये बेहतरीन सवारी

Creta N Line Vs Creat

हुंडई क्रेटा एन लाइन पर दांव लगाकर कंपनी एक calculated risk ले रही है. दरअसल, रेगुलर क्रेटा की बिक्री इतनी अच्छी है कि कंपनी बेफिक्र हो सकती है. उदाहरण के तौर पर जनवरी में लॉन्च हुए नए मॉडल की सिर्फ मार्च में ही 15,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं, जो 2015 के बाद से किसी भी महीने में क्रेटा की सबसे ज्यादा बिक्री है. जहां रेगुलर क्रेटा अपने पिछले रिकॉर्ड और नए अपडेट्स के दम पर अच्छा प्रदर्शन कर ही लेगी, वहीं सवाल ये है कि क्या इसका स्पोर्टी अवतार क्रेटा एन लाइन लोगों को ज्यादा आकर्षित कर पाएगा?

Also Read: EMP स्कीम ने Tesla के लिए भारत में खोल दिए दरवाजे, जल्द होगी एंट्री

क्रेटा एन लाइन हुंडई की तीसरी N लाइन कार

i20 N लाइन और वेन्यू N लाइन के बाद, क्रेटा एन लाइन हुंडई की तीसरी N लाइन कार है. हालांकि, i20 और वेन्यू की कुल बिक्री में N लाइन वेरिएंट का योगदान काफी कम है. कंपनी का कहना है कि पिछले तीन सालों में i20 N लाइन के लॉन्च के बाद दोनों N लाइन मॉडल्स की कुल मिलाकर सिर्फ 22,000 यूनिट्स बिकी हैं. लेकिन ये भी बताती है कि N लाइन गाड़ियों को कभी भी बिक्री के मामले में धूम मचाने के लिए नहीं लाया गया था, बल्कि इनका मकसद खास ग्राहकों की उस मांग को पूरा करना था जो भीड़ से अलग दिखना चाहते हैं. और क्रेटा एन लाइन के साथ उम्मीद है कि ऐसे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी.

तो भारतीय बाजार और भारतीय ग्राहकों के लिए हुंडई क्रेटा एन लाइन क्या खास लेकर आई है? क्या ये अपने जुड़वां भाई Creta से बेहतर ऑप्शन है? और क्या इसमें किए गए बदलाव सिर्फ दिखावे के लिए हैं, जिन्हें बाद में aftermarket में भी करवाया जा सकता है? ये कुछ ऐसे ही सवाल हैं जिनके जवाब हमने क्रेटा एन लाइन में ढूंढने की कोशिश की गई है.

Also Read: Car Offers: Volkswagen का धमाकेदार मार्च डिस्काउंट ऑफर, 3.4 लाख तक की छूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें