28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Offers: Volkswagen का धमाकेदार मार्च डिस्काउंट ऑफर, 3.4 लाख तक की छूट

Volkswagen March 2024 Discount Offer के तहत कंपनी अपनी कुछ चुनिंदा कारों में 3.4 लाख तक की छूट दे रही है. इसमें एक्सचेंज ऑफर, कॉरपोरेट बेनेफिट और कैश डिस्काउंट शामिल है, और ये ऑफर मार्च 31 तक ही वैलिड है.

Volkswagen March 2024 Discount Offer: Volkswagen मार्च के महीने में बंपर डिस्कांट ऑफर कर रही है, ये ऑफर Tiguan,Virtus और Tiguan पर दी जा रही है. इस छूट में एक्सचेंज ऑफर, कॉरपोरेट बेनेफिट और कैश डिस्काउंट शामिल है. ये ऑफर 31 मार्च 2024 तक मान्य हैं.

Also Read: Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी

Volkswagen Taigun पर 3.4 लाख तक का ऑफर

Volkswagen Taigun पर कंपनी भारी छूट दे रही है. इस 5-सीटर SUV पर आपको 75,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 75,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 1 लाख रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनेफिट और 90,000 रुपये में 4 साल का सर्विस पैकेज मिल सकता है. Tiguan की शुरुआती ex-showroom कीमत 35.17 लाख रुपये है और इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और स्टैंडर्ड ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है. यह 188 bhp पावर और 320 Nm टॉर्क देने वाले इंजन के साथ आती है.

Volkswagen Tiguan पर 1.3 लाख तक की छूट

Volkswagen Tiguan पर कुल 1.3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है. क्रेटा को टक्कर देने वाली इस कार पर आपको 60,000 रुपये तक का कैश बेनेफिट, 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 30,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनेफिट मिल सकता है. टाइगुन दो इंजन विकल्पों- 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ आती है. 1-लीटर इंजन 114 bhp पावर और 178 Nm टॉर्क देता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ चुना जा सकता है. वहीं 1.5-लीटर इंजन 147 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क देता है और यह 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ उपलब्ध है. इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 11.70 लाख रुपये से 19.74 लाख रुपये के बीच है.

Also Read: चार नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लाने की तैयारी में Mahindra, नाम को कराया ट्रेडमार्क

Volkswagen Virtus पर 75,000 रुपये तक की छूट

Volkswagen Virtus दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है जिस पर 75,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 30,000 रुपये तक का कैश बेनेफिट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनेफिट शामिल है. टाइगुन और विरट्यूस दोनों ही मेड-फॉर-इंडिया MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. इस SUV और सेडान में दो इंजन – 1-लीटर और 1.5-लीटर – कॉमन हैं. विरट्यूस की शुरुआती ex-showroom कीमत 11.56 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये के बीच है.

Also Read: सबसे बड़ी सवारी…सबसे खूबसूरत सवारी, एक साथ 17 लोगों को सफर कराती है ये वैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें