22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल मोटर वेरिएंट में Volvo XC40 Recharge लॉन्च, सिंगल चार्ज में 592 km रेंज

Volvo XC40 Recharge: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 408 पीएस और 660 एनएम है. इसमें 78 किलोवाट का बैटरी पैक लगा है.

Volvo XC40 Recharge: स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने भारत में अपनी सबसे अधिक पॉपुलर कार एक्ससी40 ईवी एसयूवी कार को सिंगल मोटर वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 54.95 लाख रुपये रखी है. वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसका उत्पादन कर्नाटक में किया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि स्वीडन की यह कंपनी वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज सिंगल मोटर वेरिएंट की बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है, जिसमें 3 साल की परेशानी मुक्त स्वामित्व योजना भी शामिल है. इसमें आरएसए, एक सर्विस पैकेज और एक वारंटी भी शामिल है.

Volvo XC40 Recharge की रेंज

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की बैटरी एलटीपी के अनुसार सिंगल चार्ज 475 किलोमीटर और आईसीएटी टेस्टिंग के अनुसार 592 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम है. इसमें 69 किलोवाट की लिथियम आयन बैटरी के साथ ही एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो कि 238 एचपी की पावर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी महज 7.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे है. यह गाड़ी सिंगल वेरिएंट पी8 ऑल-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है और 5 सीटर कार है.

Also Read: Bike Discount Offers: कावासाकी की इस सुपर बाइक पर बंपर छूट

Volvo XC40 Recharge की बैटरी और मोटर

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 408 पीएस और 660 एनएम है. इसमें 78 किलोवाट का बैटरी पैक लगा है, जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर है. इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पाने में महज 4.9 सेकंड का समय लगता है. इस कार में ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन के जरिये पावर चारों पहियों तक पहुंचती है. यह इलेक्ट्रिक कार 150 किलोवॉट तक का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है, जिससे इसे 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट लगते हैं.

Also Read: फॉर्च्यूनर के लिए बवंडर बनकर आ रही Ford Endeavor, चेन्नई में की गई स्पॉट

Volvo XC40 Recharge के फीचर्स और मुकाबला

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की फीचर लिस्ट में एलईडी हेडलैंप, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड फ्रंट सीट (हीटिंग और कूलिंग फंक्शन के साथ), पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इस कार में आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला किआ ईवी6, हुंडई आयोनिक 5 और बीएमडब्ल्यू आई4 से है.

Also Read: Tata Nexon EV Dark खरीदने का है प्लान तो सबसे पहले जानें दाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें